28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मील का पत्थर साबित होगा ऑडियो विजुअल सेंटर

गुमला : गुमला के एराउज में संगीत प्रेमियों के लिए एराउज ऑडियो विजुअल सेंटर की स्थापना की गयी है, जहां संगीत प्रेमी अपनी संगीत कला को और भी बेहतर बना सकते हैं. इस सेंटर का उद्घाटन गुरुवार को हुआ. मुख्य अतिथि यीशु समाज के प्रोवेंशियल फादर जोसेफ मरियानुस कुजूर, विशिष्ट अतिथि रेक्टर फादर निकोलस टेटे […]

गुमला : गुमला के एराउज में संगीत प्रेमियों के लिए एराउज ऑडियो विजुअल सेंटर की स्थापना की गयी है, जहां संगीत प्रेमी अपनी संगीत कला को और भी बेहतर बना सकते हैं. इस सेंटर का उद्घाटन गुरुवार को हुआ.

मुख्य अतिथि यीशु समाज के प्रोवेंशियल फादर जोसेफ मरियानुस कुजूर, विशिष्ट अतिथि रेक्टर फादर निकोलस टेटे व एराउज के निदेशक फादर अनुरंजन हासा पूर्ति ने किया. इससे पूर्व फादर जोसेफ मरियानुस कुजूर ने सेंटर को आशीष प्रदान किया.

ऑडियो विजुअल सेंटर के शुरू होने पर सभी संगीत प्रेमियों को बधाई दी और कहा कि संगीत प्रेमियों के लिए यह ऑडियो विजुअल सेंटर मील का पत्थर साबित होगा. संगीत प्रेमी यहां अपनी संगीत कला में निखार ला सकते हैं. इससे स्थानीय कलाकारों को बढ़ावा मिलेगा. कलाकार आने वाली पीढ़ी को भी अपना गुण और ज्ञान दें, ताकि हमारी संस्कृति और पहचान बनी रहे. यही हमारा उद्देश्य भी होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में हम सभी के समक्ष अपनी परंपरा, रीतिरिवाज और पहचान को बनाये रखने की चुनौती है. इस चुनौती को स्वीकार करें और एक ऐसा कल बनायें, जिसमें हमारी अपनी परपंरा, रीतिरिवाज और पहचान बरकरार रहे.

एराउज के निदेशक फादर अनुरंजन हासा पूर्ति ने बताया कि शुरू के समय में जब वे एराउज आये थे, उस समय ऑडियो विजुअल सेंटर की स्थिति काफी दयनीय थी. अथक प्रयासों के बाद इस सेंटर को दोबारा शुरू किया गया है. संगीत प्रेमी इस सेंटर में अपनी संगीत कला में निखार ला सकते हैं.

इस दौरान फादर अनुरंजन ने सेंटर में लगाये गयी-नयी मशीनों के बारे में भी जानकारी दी. इस अवसर पर एराउज के सहायक निदेशक फादर जॉर्ज, संत जेवियर इंग्लिश मिडियम स्कूल के प्राचार्य फादर अगुस्टीन कुजूर, फादर जोन लकड़ा, फादर सिविल, संगीत प्रेमी सह कलाकार महावीर साहू, कमल किशोर, शंकर नायक, राजीव, अभिनेता प्रदीप सिंह, अभिषेक प्रतीक मोना, विकास मिंज सहित काफी संख्या में संगीत प्रेमी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें