गुमला : सिसई प्रखंड के मकुंदा गांव की बच्ची नेहा कुमारी की तबीयत दो दिन पहले सरकारी अस्पताल में सूई लगाने के बाद बिगड़ गयी.बाद में शुक्रवार की सुबह में बच्ची की इलाज के लिए गुमला अस्पताल लाने के क्रम में मौत हो गयी. बच्ची के पिता दुर्गा साव का कहना है कि वह पत्नी किरण देवी के साथ अपनी बेटी नेहा को गांव के ही मकुंदा अस्पताल में ले गये, जहां उसे टीका लगवाया था. इसके बाद शाम में बच्ची को बुखार होने लगा. गुरुवार को वह लोग बच्ची को लेकर रेफरल अस्पताल सिसई पहुंचे और चिकित्सक से मुलाकात की. चिकित्सक ने कहा कि खसरा के इंजेक्शन का दर्द होने से बुखार हो गया है.
एक-दो दिन में बच्ची स्वस्थ हो जायेगी. तब परिजन उसे लेकर घर लौट गये, लेकिन गुरुवार की रात में बच्ची की तबीयत पुन: बिगड़ती गयी. इस क्रम में परिजन शुक्रवार की सुबह उसे सदर अस्पताल गुमला ले जा रहे थे, लेकिन गुमला जाने के क्रम में रास्ते में बच्ची की मौत हो गयी. बच्ची के पिता दुर्गा साहू का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण उसकी बच्ची की मौत हुई है. नर्स द्वारा टीकाकरण किया गया था, जिसमें लापरवाही बरती गयी है.