रायडीह(गुमला) : रायडीह प्रखंड के मांझाटोली में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महागठबंधन प्रत्याशी भूषण तिर्की के समर्थन में चुनावी सभा की. वे मांझाटोली सभा स्थल पर हेलीकॉप्टर से चार बजे पहुंचे, जहां महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. सभा में श्री सोरेन ने सरकार पर हमला किया. कहा कि झामुमो भाजपा जैसी पूंजीवादी पार्टी नहीं है, जो पैसों की बदौलत चुनाव लड़ रही है. जबकि झामुमो आपलोगों के दम पर झारखंड की अस्मिता की चुनाव लड़ रही है.
Advertisement
झारखंड से बेइमानों की सरकार को उखाड़ फेंकना है
रायडीह(गुमला) : रायडीह प्रखंड के मांझाटोली में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महागठबंधन प्रत्याशी भूषण तिर्की के समर्थन में चुनावी सभा की. वे मांझाटोली सभा स्थल पर हेलीकॉप्टर से चार बजे पहुंचे, जहां महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. सभा में श्री सोरेन ने सरकार पर हमला किया. कहा कि झामुमो भाजपा […]
आज हम गुजराती सोनार को मुंहतोड़ जवाब देना है. छत्तीसगढ़ी को झारखंड की सत्ता से बाहर भेजना है. भाजपा सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में 20 से 25 हजार स्कूलों को बंद किया. पारा शिक्षकों को वेतन नहीं दिया. सेविकाओं को वेतन नहीं दिया. उनलोगों की समस्याओं का समाधान नहीं कर पायी. शिक्षकों की बहाली की गयी, तो 75 प्रतिशत बाहरी लोगों को भर्ती किया गया. झारखंड से बेइमानों की सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है.
कहा कि हमें नहीं लगता कि झारखंड में कोई मुख्यमंत्री है, बल्कि दिल्ली के आकाओं की लठैत झारखंड में बैठा हुआ है, जो दिल्ली के इशारों पर चल रहा है. झारखंड के आदिवासी, दलित, मूलवासी, अल्पसंख्यक को कोई चिंता नहीं है. अपितु वह बाहर के पूंजीपतियों के इशारों पर यहां पहले से बने कानूनों में छेड़छड़ कर रहे है, ताकि यहां के जल, जंगल व जमीन को लूट सकें. कहा कि भाजपा के किसी भी नेता ने झारखंड राज्य की लड़ाई नहीं लड़ी है, परंतु हमलोगों ने लड़ी है. अगर हमलोग लड़ कर अलग राज्य ले सकते है, तो इस बेईमान सरकार को भगा भी सकते है.
आज भाजपा सरकार द्वारा शौचालय निर्माण कराया जा रहा है, जिसका कोई उपयोग नहीं है. 90 प्रतिशत शौचालय बेकार पड़े है. 12000 के शौचालय में 6000 घूस लिया जा रहा है. 6000 में शौचालय बनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री आवास बनाया जा रहा है, जो गांवों के गोहार घर के जैसा है.
उन्होंने कहा कि राज्य में महागठबंधन की सरकार बनेगी, तो तीन लाख का आवास बनवाया जायेगा व सभी लड़की बच्चियों को जितना पढ़ना चाहे. नि:शुल्क पढ़ाई करायी जायेगी. उससे पहले हम सरकार बदलेंगे, फिर योजना बदलेंगे. मौके पर झामुमो प्रत्याशी भूषण तिर्की, नगर परिषद के उपाध्यक्ष कलीम अख्तर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रोशन बरवा, मानिक चंद साहू, अमित एक्का, झामुमो युवा मोर्चा अध्यक्ष रोहित भगत, प्रखंड अध्यक्ष राजेश टोप्पो मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement