ग्रामीणों को मिला 10-10 हजार रुपये का चेक
गुमला : वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग गुमला ने हाथियों से प्रभावित तीन पीड़ितों को मंगलवार को 10-10 हजार रुपये का चेक प्रदान किया. चैनपुर प्रखंड अंतर्गत बारडीह के सुदीप लोहरा, गणेश लोहरा व केरागानी चापाझरिया के सोबरन कोरवा को गुमला वनपाल घनश्याम चौरसिया ने 10-10 हजार रुपये का चेक दिया. इसके अलावा केरागानी चापाझरिया के लालदेव कोरवा व बॉबी कोरवाइन को भी 10-10 हजार रुपये का चेक दिया जायेगा.
हाथियों ने इन पांचों ग्रामीणों के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया था. डीएफओ श्रीकांत ने बताया कि वन विभाग जंगली जानवरों से प्रभावित लोगों को मुआवजा भुगतान की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रहा है. इसके अलावा हाथी प्रभावित क्षेत्रों में विभाग द्वारा हाथियों को ट्रैक भी किया जा रहा है. इसके लिए विभाग की ओर से कर्मियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है. उनके द्वारा रात्रि में भी हाथियों को ट्रैक किया जा रहा है.
डीएफओ ने बताया कि जंगली जानवर प्राय: भोजन-पानी की तलाश में गांवों की ओर प्रवेश करते हैं. खेत-खलिहान में रखी फसलों को खा जाते हैं और गांव में प्रवेश करने के बाद भोजन की तलाश में कई घरों को क्षतिग्रस्त भी कर देते हैं. इससे बचाव के लिए ग्रामीणों के बीच पटाखा आदि का भी वितरण किया जा रहा है.