गुमला : झारखंड राज्य हज समिति ने भाजपा नेता गुमला निवासी आफताब आलम लाडले को हज यात्रा के सफल संचालन के लिए गुमला जिला का सदस्य चुना है. इसके लिए भाजपा गुमला जिला कमेटी ने आफताब को बधाई दी है. आशा व्यक्त की है कि इनके मार्गदर्शन में हज यात्रियों को सुगम सुविधा मिलेगी.
समाज में गंगा-जमुना तहजीब को बढ़ावा मिलेगा. बधाई देनेवालों में जिला अध्यक्ष सविंद्र सिंह, सांसद सुदर्शन भगत, राज्यसभा सांसद समीर उरांव, विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव, गुमला विधायक शिवशंकर उरांव, पूर्व विधायक जीतवाहन बड़ाइक, कमलेश उरांव, भिखारी भगत, ओमप्रकाश गोयल, सुबोध लाल, विनय लाल, विजय मिश्रा, किरण माला बाड़ा, मुनेश्वर साहू, भूपन साहू, हीरा साहू, कृष्णदेव सिंह, जिला महामंत्री यशवंत सिंह, अवधेश प्रताप शाहदेव, अनूप चंद अधिकारी, दामोदर कसेरा,शैल मिश्रा, जगमोहन नायक, शिवदयाल गोप, मोख्तार आलम, मो शमीम खान, नगर अध्यक्ष संजय कुमार, निर्मल कुमार, अमरमणि उराव, निरंजन सिंह, शहदेव महतो, शंकुतला उरांव, फुदो देवी, साकिर अली आदि कार्यकर्ता शामिल हैं.