दुर्जय पासवान, गुमला
गुमला जिले के डुमरी थाना के थाना प्रभारी पर दुष्कर्म के आरोपी को बचाने का आरोप लगा है. इसकी शिकायत पीड़िता ने की है. दुष्कर्म पीड़िता युवती ने पुलिस महानिदेशक व झारखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष को स्पीड पोस्ट के माध्यम से शिकायत पत्र भेजकर डुमरी थाना प्रभारी द्वारा आरोपी को बचाने की शिकायत की है. थाना में प्राथमिकी दर्ज है. इसके बाद भी पुलिस आरोपी को नहीं पकड़ रही है.
पत्र में कहा गया है कि पीड़िता की उम्र जब 16 वर्ष था. उस दौरान उसकी माता का देहांत हो गया था. उसके पिता मंदबुद्धि हैं. जिस वजह से युवती डुमरी निवासी मोहम्मद नौसाद अली के ईट भटठा में काम करने लगी. इस बात का फायदा उठा कर नौशाद ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. जिससे वह गर्भवती हुई. परंतु आरोपी ने हर बार उसका जबरन गर्भपात करा दिया. इस बात की जानकारी आरोपी के परिवार वालों को होने पर ईट भटठा से उसे काम से निकाल दिया गया.
इस घटना के बाद वर्ष 2011 में पीड़िता का विवाह कहीं और कर दिया गया. वर्ष 2012 में पीड़िता जब अपने गांव आयी तो, आरोपी नौशाद अली के द्वारा पीड़िता के पति को सारी बातें बता दी. जिससे उसका पति उसे तलाक दे दिया. इस घटना के बाद आरोपी नौशाद लगातार पीड़िता का घर आने लगा और शादी का वादा कर लगातार यौन शोषण करने लगा. जिससे वह गर्भवती हो गयी. इस बार आरोपी ने पीड़िता का गर्भपात गुमला के एक निजी क्लीनिक में कराया.
इधर आरोपी नौशाद का शादी कहीं और तय हो गया. इस बात की पीड़िता को जानकारी होने पर नौशाद ने उसे डराने-धमकाने लगा. इस घटना के बाद पीड़िता के द्वारा डुमरी थाना में कुछ दिन पहले आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. जिसके बाद भी आरोपी खुलेआम घुम रहा है. पीड़िता द्वारा थाना जाने पर थानेदार द्वारा मामला सलटाने की बात कही जा रही थी. इस संबंध में डुमरी थानेदार रमेश कुमार सिंह ने कहा कि सुपरविजन नहीं निकला था. अब सुपरविजन निकल गया है. आरोपी पर कार्रवाई किया जायेगा.