रास्ता बंद करने के विरोध में धरना
15 Oct, 2019 12:46 am
विज्ञापन
धरना प्रदर्शन को युवा कांग्रेस ने समर्थन दिया गुमला : डीएसपी रोड गुमला स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल प्रबंधन द्वारा आम रास्ता बंद करने के विरोध में वार्ड पार्षद नूतन रानी के नेतृत्व में आयोजित धरना-प्रदर्शन का जिला युवा कांग्रेस कमेटी ने समर्थन किया. कमेटी के जिलाध्यक्ष राजनील तिग्गा व जिला कांग्रेस कमेटी के वरीय […]
विज्ञापन
धरना प्रदर्शन को युवा कांग्रेस ने समर्थन दिया
गुमला : डीएसपी रोड गुमला स्थित सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल प्रबंधन द्वारा आम रास्ता बंद करने के विरोध में वार्ड पार्षद नूतन रानी के नेतृत्व में आयोजित धरना-प्रदर्शन का जिला युवा कांग्रेस कमेटी ने समर्थन किया. कमेटी के जिलाध्यक्ष राजनील तिग्गा व जिला कांग्रेस कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष अकील रहमान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ धरना स्थल पर पहुंचे और धरना पर बैठ गये. राजनील तिग्गा ने कहा कि आम रास्ता का उपयोग आम लोग करते आ रहे हैं.
वर्ष 2015 में सड़क परिवहन निधि से पीसीसी सड़क भी बनायी गयी है, परंतु सरस्वती विद्या मंदिर द्वारा सड़क को बंद कर स्थानीय लोगों को परेशान किया जा रहा है. श्री तिग्गा ने कहा कि यदि जमीन विद्यालय का ही है, तो विद्यालय प्रबंधन ने सड़क निर्माण की अनुमति क्यों दी थी? यदि जमीन विद्यालय का है, तो उस जमीन पर किस आधार पर जिला अनाबद्ध निधि से सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया है? ये भी जांच का विषय है.
अकील रहमान ने कहा कि जिस प्रकार से आम रास्ता को बंद किया जा रहा है. वह सरासर गलत है. प्रशासन को जनहित में अविलंब इसमें हस्तक्षेप करते हुए समस्या का निराकरण किया जाना चाहिए. मौके पर निशांत दुबे, शाहजहां अंसारी, दीपक कुमार, सीता देवी, अरुण गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










