डीएवी पब्लिक स्कूल में सम्मानित किये गये उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी
10वीं एवं 12वीं की परीक्षा व जेइइ मेंस की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले हुए सम्मानित
गुमला : डीएवी पब्लिक स्कूल गुमला की ओर से गुरुवार को नगर भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा तथा जेइइ मेंस की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि डीसी शशि रंजन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. उपायुक्त ने कहा कि ज्ञान की कोई सीमा नहीं है. हमेशा कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते रहें. सामाजिक एवं राष्ट्रीय आदर्शों को अपने जीवन में सम्मिलित करें और हमेशा अपनी जमीन एवं समाज से जुड़े रहें. यदि आप किसी कारणवश असफल भी होते हैं, तो असफलता के कारणों को जाने और उसे दूर करने के लिए परिश्रम करें.
अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे बच्चों पर अनावश्यक दबाव न डालें, क्योंकि आज करियर की असीम संभावनाएं हैं. शिक्षा के महत्व को बताते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यक्तित्व को निखारती है.
एमके सिन्हा ने कहा कि सफलता की कोई सीमा नहीं, इसलिए निरंतर परिश्रम करते रहे. अतिथियों ने विद्यालय पत्रिका नवारूण के दशम अंक का विमोचन किया.
परीक्षा पास कर आइआइटी खड़गपुर में नामांकन लेने वाले पूर्व छात्र अमित कुमार साहू के माता-पिता को सम्मानित किया गया. गणित की परीक्षा में 100% अंक प्राप्त करने वाले श्रेय सहाय, सत्यम कुमार एवं हिमांशु राज को मोमेंटो, विज्ञान जिला टॉपर साक्षी कुमारी, कॉमर्स जिला टॉपर सुंदरम प्रकाश सिंह एवं मैट्रिक जिला टॉपर मेघाश्री तथा उन सभी के माता-पिता को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया.
जेइइ मेन परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले हिमांशु राज, सुगंधा कुमारी, हर्ष राज, गीता कुमारी, साक्षी कुमारी, खुशवंत कुजूर, मोहित कुमार महतो, रोहित कुमार भगत, रत्नेश कुमार, मंजू किंदवार, रूबी तिर्की, अभिजीत आनंद, कुमार प्रीतम और अनमोल कुमार साहू को सम्मानित किया गया.
सीबीएसइ 12वीं विज्ञान की परीक्षा में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले साक्षी कुमारी, हिमांशु राज, अपर्णा तिवारी, हर्ष राज, लीलावती कुमारी, सुगंधा कुमारी, सौरभ गोप, 12वीं कॉमर्स के सुंदरम प्रकाश सिंह, गोविंद जाजोदिया को सम्मानित किया गया. वहीं सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले 37 विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम का संचालन संयुक्ता खटुवा एवं मिथिलेश कुमार दुबे ने किया. धन्यवाद ज्ञापन पीके मोहंती ने किया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डीएवी पब्लिक स्कूल झारखंड जोन बी के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी एमके सिन्हा, प्रधानाचार्य डीके महतो, विद्यालय प्रबंध समिति मैनेजर यूके पराशर, सिमडेगा के प्रधानाचार्य आरके सिन्हा, सिल्ली के प्रधानाचार्य एके मिश्रा, लोहरदगा के प्रधानाचार्य जीपी झा, विद्यालय प्रबंध समिति सदस्य के देव सागर सिंह, मीडिया प्रभारी अभिजीत झा, जीवन कुमार पांडेय, आरके सुतार अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.