कौशल विकास केंद्र. बासी खाना खाने से ट्रेनिंग ले रही 11 छात्राएं बीमार
Advertisement
उल्टी व दस्त की शिकायत,भर्ती कराया
कौशल विकास केंद्र. बासी खाना खाने से ट्रेनिंग ले रही 11 छात्राएं बीमार सभी छात्राओं का गुमला सदर अस्पताल में हो रहा इलाज गुमला : गुमला में कौशल विकास का ट्रेनिंग ले रही 11 छात्राएं फूड प्वाइजनिंग की शिकार हो गयी हैं. सभी काे उल्टी व दस्त की शिकायत है. तबीयत भी खराब हो गयी […]
सभी छात्राओं का गुमला सदर अस्पताल में हो रहा इलाज
गुमला : गुमला में कौशल विकास का ट्रेनिंग ले रही 11 छात्राएं फूड प्वाइजनिंग की शिकार हो गयी हैं. सभी काे उल्टी व दस्त की शिकायत है. तबीयत भी खराब हो गयी है. बीमार होने के बाद सभी को गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डॉक्टर के अनुसार, इलाज के बाद सभी छात्राओं की स्थिति खतरे से बाहर हैं. छात्राओं को अनुसार, बासी भोजन खाने को दिया गया था. इस कारण उनकी तबीयत खराब हुई. बताया कि विजनरी नॉलेज एंड मैनेजमेंट सोसाइटी के तत्वावधान में सक्षम झारखंड कौशल विकास केंद्र गुमला का संचालन किया जा रहा है. इस संस्था द्वारा छात्राओं को सिलाई, कढ़ाई व अन्य प्रशिक्षण दिया जाता है. फूड प्वाइजनिंग की शिकार छात्राओं में डीपाडीह करमटोली निवासी स्वाति कुमारी (17), दमकारा पालकोट निवासी सोनिया कुमारी (17), दमकारा निवासी जया कुमारी (14), चेढ़या घाघरा निवासी चंद्रमुनी कुमारी (20), पालकोट बाजारटांड़ निवासी सपना कुमारी (26), चेढ़या घाघरा निवासी सीमा कुमारी (18), लांजी निवासी सुमंती कुमारी (20), बरगांव बुढ़ीटोली निवासी सीमा कुमारी (17), डुको पीपरटोली निवासी सीमा कुमारी (19), परसा रायडीह निवासी सुमित्र कुमारी (17) शामिल हैं. सभी का इलाज सदर अस्पताल में चिकित्सक डॉ अजय भगत के नेतृत्व चल रहा है.
छात्राओं ने बताया कि वे सभी शांति नगर स्थित विजनरी नॉलेज एंड मैनेजमेंट सोसाइटी द्वारा संचालित कौशल विकास केंद्र में सिलाई का प्रशिक्षण नि:शुल्क ले रही हैं.
छात्राओं ने बताया कि सुबह में नाश्ता नहीं मिलता है. सुबह आठ बजे खाना ही दिया जाता है. मंगलवार की सुबह आठ बजे चावल, दाल, सोयाबीन आलू की सब्जी मिली थी, जिसे खाकर सभी छात्राएं सिलाई प्रशिक्षण ले रही थी. इसी बीच अचानक पेंट मे दर्द, उल्टी, बेचैनी व दस्त की शिकायत हो गयी, जिससे सभी गंभीर हो गयी. छात्राओं ने शिकायत की कि लगता है किचन में कार्यरत कर्मी व इंचार्ज की मिलीभगत से हमें बासी सब्जी व दाल देने से ऐसा हुआ है. इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement