बसिया : थाना क्षेत्र के बानागुटू अंबाटोली गांव निवासी रंथू खड़िया की पेड़ से गिरने से मौत हो गयी. रंथू खड़िया मंगलवार की सुबह अपने घर के समीप स्थित करंज पेड़ पर दातून तोड़ने के लिए चढ़ा था, तभी पेड़ की एक सूखी डाली पर उसका पैर पड़ा और वह डाली सहित जमीन पर जा गिरा.
गंभीर रूप से घायल रंथू को रेफरल अस्पताल बसिया में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रंथू के घर में सोमवार को ही उसकी चचेरी बहन की शादी के बाद विदाई हुई थी. मंगलवार को चचेरे भाई का चुमावन था, जिस कारण उसके घर में मेहमान भरे हुए थे. इस घटना के बाद रंथू के परिजनों सहित पूरे गांव में मातम छा गया.