29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : एक हजार गरीबों के बीच वस्त्र का वितरण, युवाओं की जीवन संस्था ने की पहल

दुर्जय पासवान, गुमला सामाजिक संस्था जीवन के द्वारा परमवीर अल्बर्ट एक्का के शहादत दिवस पर सोमवार को पटेल चौक गुमला में वस्त्र दान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गुमला के उपायुक्त शशि रंजन, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक कमलेश उरांव, वार्ड पार्षद शैल मिश्रा व पार्षद सोनल केशरी द्वारा वृद्ध, दिव्यांगों […]

दुर्जय पासवान, गुमला

सामाजिक संस्था जीवन के द्वारा परमवीर अल्बर्ट एक्का के शहादत दिवस पर सोमवार को पटेल चौक गुमला में वस्त्र दान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गुमला के उपायुक्त शशि रंजन, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक कमलेश उरांव, वार्ड पार्षद शैल मिश्रा व पार्षद सोनल केशरी द्वारा वृद्ध, दिव्यांगों और अपाहिजों को कंबल देकर शुरुआत की.

गुमला : बच्‍चों के अभिभावक ने डीसी से कहा- सर स्कूल है, पर शिक्षक नहीं, बच्चे पढ़ेंगे कैसे?

संस्था के निदेशक अनिकेत कुमार ने कहा कि परमवीर अलबर्ट एक्का के शहादत दिवस के अवसर पर गत वर्ष भी इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें सैकड़ों गरीबों, वंचितों व जरूरतमंदों को वस्त्र प्रदान किया गया. इस साल भी यह कार्यक्रम आयोजित की गयी. आने वाले वर्षो में भी कार्यक्रम होगा.

उपायुक्त शशिरंजन ने जीवन संस्था के द्वारा की गयी पहल को सराहनीय बताया और रक्तदान के क्षेत्र में कार्यरत जीवन को हर संभव सहायता करने की भी बात कही. पूर्व विधायक व जीवन संस्था के संरक्षक कमलेश उरांव ने भी संस्था के कार्यों की सराहना की. कार्यक्रम में 150 कंबल, बच्चों व बड़ों के बीच 200 गर्म कपड़े, शर्ट व पैंट लगभग 400 जोड़ी, लगभग 150 साड़ी, लड़कियों व बच्‍चों के बीच 450 जोड़ी कपड़ों का वितरण किया गया.

शहादत दिवस पर पैतृक गांव में याद किये गये परमवीर चक्र विजेता अल्‍बर्ट एक्‍का

कार्यक्रम में जीवन संस्था के संरक्षक हरिओम सुधांशु, मनोज मंत्री, प्रोफेसर अमिताभ भारती, प्रवीण ओहदार, कौसलेंद्र जमुवार, दीपक गुप्ता, पंकज साबू, हिमांशु केशरी, मो मिन्हाजउद्दीन, महिला सदस्य दर्शना गोयल, राधिका साबू, नेहा मंत्री, शिखा मिश्रा, संस्था के संस्थापक सदस्य अनिकेत कुमार, कौशल मंत्री, सुमित चीनू साबू, नितेश कुमार, सौरव नायक, रजत केशरी, गोकुल अग्रवाल, राहुल केशरी, विवेक गुप्ता, आदर्श कसेरा, सुमित केशरी, अभिषेक लोहनी, विकाश शर्मा, रजनीश प्रसाद, सोनू एचडी, नितिन सोनी, शरद नायक, प्रदीप कसेरा, पवन जायसवाल, स्मित केशरी, सूचित जाजोदिया, मुकेश कुमार, विवेक केशरी, आभाष मंत्री, श्रीकांत शर्मा, कुंदन कुमार, प्रभात केशरी, अभिषेक केशरी, सुमित कुमार अमन गुप्ता आदि लोगों के सहयोग से कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें