जगरनाथ
गुमला : गुमला प्रखंड के डुमरडीह पंचायत स्थित जिलिंगा टांगरटोली गांव के सेना के जवान की विधवा जेरोमिना बाड़ा अपने पति का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए दर-दर भटक रही है. उसने पंचायत सेवक संजय साहू के पास कई बार आवेदन दिया. लेकिन, अब तक उसका काम नहीं हुआ. परेशान जेरोमिना बाड़ा अपनी गुहार लेकर डीसी शशि रंजन के पास पहुंची. उसने बताया कि चार माह पहले उसके पति की मृत्यु हो गयी.
मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए उसने आवेदन दिया, लेकिन पंचायत सेवक का कहना है कि गांव में एक ही नाम के दो व्यक्ति हैं. इसलिए मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत नहीं कर सकते. इस मामले को डीसी ने गंभीरता से लिया है. विधवा के आवेदन को उपायुक्त ने पंचायत सेवक को अग्रसारित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.
बताया जाता है कि इसके बावजूद पंचायत सेवक ने कोई कार्रवाई नहीं की. इस संबंध में प्रभारी जन-शिकायत पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव ने बताया कि जन-शिकायत केंद्र के द्वारा कई बार संपर्क किया गया, लेकिन पंचायत सेवक ने जन-शिकायत का पत्र लेने से इन्कार कर दिया.
इस संबंध में पंचायत सेवक को निर्देशित करने के लिए पंचायती राज पदाधिकारी से भी पत्राचार किया गया है. आवेदिका ने जन-शिकायत केंद्र में मामले को जनसंवाद में फिर से अपलोड करने की गुहार लगायी है, ताकि उसका काम हो जाये.