।। जगरनाथ ।।
उस समय डीएसडब्ल्यूओ ने रमेश के घर का पता नहीं होने का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लिया था. इसके बाद अक्टूबर माह के अंतिम मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री के सीधी बात में मुख्यमंत्री ने रमेश के मामले की जानकारी ली और रमेश को बैटरी रिक्शा नहीं मिलने को लेकर नाराजगी प्रकट करते हुए जल्द से जल्द रिक्शा देने का निर्देश दिया था.
उक्त निर्देश के आलोक में सोमवार को उपायुक्त शशि रंजन ने रमेश को बैटरी संचालित रिक्शा की चाभी सौंपी. उक्त रिक्शा हॉर्न, लाइट, ब्रेक, समान रखने वाली पेटी, बैटरी व चार्जर से युक्त है. रिक्शा मिलने के बाद रमेश के चेहरे पर मुस्कुराहट थी. मौके पर डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, डीएसब्ल्यूओ अंजना दास, सीब्डल्यूसी के चेयरमैन शंभु सिंह, भाजपा नेता सैबु सिंह आदि उपस्थित थे.

