गुमला. संत इग्नासियुस उवि गुमला के प्राइमरी सेक्शन के स्कूल भवन निर्माण का शिलान्यास शुक्रवार को हुआ. मुख्य अतिथि संत इग्नासियुस रांची प्रोविंश के प्रोविंशियल फादर अजीत कुमार खेस ने धन्यवादी मिस्सा बलिदान के बाद स्कूल भवन निर्माण का शिलान्यास किया. फादर अजीत कुमार खेस ने कहा कि मेरे लिए यह बहुत सौभाग्य की बात है कि स्कूल का नींव रख रहा हूं. विद्यालय एक मंदिर के सामान है, जिस प्रकार प्रत्येक धार्मिक स्थल पवित्र होता है. उसी प्रकार विद्यालय भी एक पवित्र स्थल है और जो विद्यार्थी इसमें प्रवेश करते हैं, वे पवित्रता की ओर बढ़ते हैं. फादर अजीत ने कहा कि संत इग्नासियुस स्कूल हाइस्कूल तक है, जो अधूरा है. लेकिन अब प्राथमिक स्तर से लेकर प्लस टू तक इसी स्कूल में पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध होगी. प्राचार्य फादर मनोहर खोया ने कहा कि सरकार की नयी शिक्षा नीति के तहत संत इग्नासियुस में हाइस्कूल से निचली कक्षाओं में भी पढ़ाई शुरू की गयी है, जहां नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी की पढ़ाई चल रही है. आनेवाले हर एक साल में एक वर्ग की बढ़ोतरी के साथ वर्ग पांच तक में नामांकन लिया जायेगा. बच्चों को एक ही स्कूल में नर्सरी से लेकर इंटर तक पढ़ाई करने की सुविधा मिलेगी. प्राइमरी सेक्शन के लिए भवन की कमी है. लेकिन अब जल्द भवन तैयार हो जायेगा. इससे पूर्व रेक्टरह फादर फ्लोरेंस कुजूर ने स्वागत भाषण में अतिथियों का स्वागत किया. संचालन नीलम प्रकाश लकड़ा ने किया. मौके पर संत इग्नासियुस के रेक्टर फादर फ्लोरेंस कुजूर, फादर जॉर्ज सोरेन, फादर अगुस्टीन कुजूर, फादर सुमन बेक, फादर जयवंत सोरेन, फादर प्रफुल्ल एक्का, ब्रदर कुलदीप डुंगडुंग, ब्रदर अश्विन एक्का, ब्रदर अमृत टोप्पो, ब्रदर संदीप बाड़ा, नेम्हा रेणुका मिंज, पूनम टोप्पो, अनिश लकड़ा, रफीला, अनिता, अरविंद केरकेट्टा, शांति मारगेट बाड़ा आदि समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

