– कामडारा में 15 झोलाछाप डॉक्टर हैं
दुर्जय पासवान@गुमला
गुमला जिला स्थित कामडारा प्रखंड में झोलाछाप डॉक्टर के कारण एक वृद्ध की जान चली गयी. मृतक का नाम प्रकाश सोनी (70 वर्ष) है. मृतक हजारीबाग जिला के रहने वाले थे. प्रकाश की मौत के बाद परिजन उसे हजारीबाग ले गये. बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह प्रकाश के पेट में दर्द उठा. परिजन उन्हें नजदीक के एक झोलाछाप डॉक्टर के पास ले गये.
प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टर ने प्रकाश को सूई लगाया. सूई पड़ते ही कुछ ही पलों में प्रकाश की मौत हो गयी. चूंकि प्रकाश के परिजन हजारीबाग के रहने वाले हैं. इस कारण उन लोगों ने कामडारा में किसी से कोई शिकायत नहीं की और शव को लेकर हजारीबाग चले गये.
ऐसे जब प्रकाश की मौत झोलाछाप डॉक्टर के क्लिनिक में हुई तो परिजन शव की पुन: जांच के लिए कामडारा अस्पताल लेकर गये थे. जहां डॉक्टर ने जांच के बाद प्रकाश की मौत की पुष्टी की है. मृतक का बेटा रंजीत सोनी के अनुसार झोलाछाप डॉक्टर मुखिया का पति है. मुखिया का पति होने के कारण उसने इसकी शिकायत डर से किसी से नहीं की.
इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एमकेएम शाही ने कहा कि अगर शिकायत आती है तो इसकी जांच कर कार्रवाई की जायेगी. ऐसे मैंने पूर्व में ही सीएस के निर्देश पर कामडारा प्रखंड के 15 झोलाछाप डॉक्टरों को नोटिस भेजकर लाइसेंस की मांग की है. बिना डिग्री व लाइसेंस वाले को क्लिनिक नहीं चलाना है.

