Advertisement
अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में होगी संघर्ष यात्रा : भूषण
गुमला : दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में झामुमो की संघर्ष यात्रा दुर्गा पूजा के बाद अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में होगी. इसकी तैयारी गुमला जिले में शुरू कर दी गयी है. संघर्ष यात्रा खूंटी से सिमडेगा होते हुए गुमला में प्रवेश करेगी. गुमला में झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन का हजारों लोग स्वागत करेंगे. उक्त […]
गुमला : दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में झामुमो की संघर्ष यात्रा दुर्गा पूजा के बाद अक्तूबर के अंतिम सप्ताह में होगी. इसकी तैयारी गुमला जिले में शुरू कर दी गयी है. संघर्ष यात्रा खूंटी से सिमडेगा होते हुए गुमला में प्रवेश करेगी. गुमला में झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन का हजारों लोग स्वागत करेंगे. उक्त बातें झामुमो के जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक भूषण तिर्की ने कही. पूर्व विधायक झामुमो के सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. उन्होंने सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को संघर्ष यात्रा की तैयारी करने को कहा. उन्होंने कहा कि चार साल पहले भाजपा ने जनता को ठग कर सरकार बनायी. भाजपा ने कहा था. गरीबी दूर करेंगे.
हर गांवों का विकास करेंगे. बिजली देंगे. पानी देंगे. महंगाई कम करेंगे. लेकिन इन चार सालों में सरकार सिर्फ बयानबाजी करते रही. जनता के हित में एक भी काम नहीं हुआ. महंगाई कम करने के बजाये और बढ़ा दिया. पानी देने के बजाये लोगों को प्यासे मार रही है. बिजली देने की झूठी बात कही. आज भी लोग अंधेरे में हैं.
गांवों के विकास की बात करनेवाली भाजपा सरकार ने गांव को ही लूट का अड्डा बना दिया है. गरीबी दूर करने की जगह गरीबों को मारने में लग गयी है. राज्य की स्थिति खराब है. इसलिए हमारे लोकप्रिय नेता हेमंत सोरेन संघर्ष यात्रा पर निकले हैं. यह यात्रा झारखंड की जनता की आवाज है.
हेमंत सोरेन लोगों को जगाने व भाजपा की सरकार को चेताने निकले हैं. उन्होंने कहा कि गुमला पहुंचने पर सभी लोग संघर्ष यात्रा का स्वागत करें. सिमडेगा से होते हुए पालकोट में सबसे पहले स्वागत की जायेगी. पालकोट में नुक्कड़ सभा होगी. फिर गुमला में स्वागत के बाद रात्रि विश्राम करेंगे. दूसरे दिन गुमला से रायडीह पहुंचेंगे.
जहां सिलम में स्वागत होगा. रायडीह में नुक्कड़ नाटक किया जायेगा. जारी के जरमना मिशन मैदान में सभा होगी. चैनपुर के अलबर्ट एक्का चौक, डुमरी के नवाडीह मैदान व रजावल में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया है. उसके बाद भरनो व सिसई से होते हुए संघर्ष यात्रा रांची पहुंच कर संपन्न होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement