गुमला : मोबाईल आजकेसमय में लोगों की चाहत और आदत दोनों बन गया है. यहां तक कि मोबाईल के लिए लोग जान तक देने लगे हैं. गुमला जिला के सिसई थाना क्षेत्र के बांसटोली गांवमें तीन बच्चों की मां बिलो देवी (30) ने भी मोबाईल की वजह से फांसी लगाकर जान दे दी. वह भी दो साल के बच्चे के सामने.
‘लव जेहाद’ : सादिक से अपने संबंधों पर प्रिया ने किया बड़ा खुलासा
बिलो के पति बंधनू लोहरा ने बताया कि उसकी पत्नी ने दो साल के बेटे रोहित कुमार के सामने फांसी लगा ली. बंधनू ने कहा कि मोबाईल के लिए सोमवार को दोपहर में उसका पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था. ट्रैक्टर चालक बंधनू ने बताया कि बिलो के पास सैमसंग कंपनी का मोबाईल था. उसे किसी से बात करनी थी. पत्नी से मोबाईल मांगा, तो उसने फोन को पटक दिया. मोबाईल खराब हो गया और सिम के सारे नंबर भी उड़ गये.
इसी बात पर बिलो उससे झगड़ गयी और घर में जब कोई नहीं था, तो उसने फांसी लगा ली. सोमवार देर शाम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया. इस संबंध में थाना में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है.
चतरा : नाराज हैं गजराज, कहां-कहां मचाया उत्पात, क्या हुआ नुकसान
मृतका के भाई विश्राम लोहरा ने पुलिस को बताया कि घरेलू विवाद में उसकी बहन ने फांसी लगाली. शाम चार बजे उसे सूचना मिली कि उसकी बहन ने आत्महत्या कर ली है. इसके बाद वह सिसई पहुंचा. यहां आने पर पता चला कि मोबाईल फोन को लेकर कुछ विवाद हुआ और उसकी बहन ने आत्मघाती कदम उठाया.