गुमला. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने गुरुवार को जिले के सभी तकनीकी विभागों के अधिकारियों व अभियंताओं के साथ विशेष समीक्षा बैठक की. बैठक में एनआरइपी, आरसीइडी, आरइओ व बिल्डिंग डिवीजन के लंबित निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति प्रस्तुत किया गया, जिसकी समीक्षा कर विकास व निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए लंबित परियोजनाओं के शीघ्र निष्पादन करने पर बल दिया गया. आरइओ विभाग अंतर्गत चल रहे कार्यों की समीक्षा में उपायुक्त ने कार्यों को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया. पीएम जनमन योजना के तहत धरती आबा का 61 रोड सहित सभी परियोजनाओं की प्रगति पर चर्चा के बीच उपायुक्त ने निर्देश दिया कि पुरानी सभी योजनाओं को जल्द पूर्ण किया जाये. उपायुक्त ने छोटे-छोटे निर्माण प्रोजेक्ट को समय सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया. कहा कि लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर शोकॉज नोटिस जारी करें. जिला परिषद संबंधित योजनाओं पर चर्चा के क्रम में अनटाइड व डीएमएफटी के अंतर्गत चल रहे कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिया. छोटे-छोटे कार्य को इस माह के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया. वहीं एमआइ विभाग अंतर्गत बची हुई परियोजनाओं व रायडीह में स्टेडियम निर्माण कार्य की स्थिति की समीक्षा करते हुए नये कार्यों की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव पर चर्चा की गयी. उपायुक्त ने कहा कि सभी तकनीकी विभागों को समयबद्ध तरीके से योजनाओं की पूर्ति गुणवत्तापूर्ण रूप से सुनिश्चित करनी होगी. जिले के विकास कार्यों में किसी प्रकार की देरी या लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

