गुमला : गुमला जेल के डुमरी प्रखंड स्थित लुरडीपा आवासीय स्कूल की कक्षा चार की छात्रा करुणा टोप्पो (11) तालाब में डूब गयी. वह सोमवार की सुबह अपनी आठ सहेलियों के साथ तालाब में नहाने गयी थी.नहानेके दौरान करुणा का पैर फिसल गया और वह डूब गयी.
करुणा के भाई रामेश्वर उरांव ने बताया कि अपना घर लोहरदगा जिला के हनहट गांव में है. करुणा लुरडिपा स्कूल में रहकर पढ़ाई करती थी. सुबह में अपनी सहेलियों के साथ नहाने गयी थी. इसी दौरान वह तालाब में डूब गयी. अन्य सहेलियों की उम्र कम थी. वह उसे बचा नहीं सकती थीं. इसलिए लड़कियां चिल्लाते हुए स्कूल की ओर भागीं.
लड़कियों के चिल्लाने की आवाज सुनकर कुछ लोग वहां पहुंचे. लोगों ने करुणा को तालाब से बाहर निकाला. लेकिन, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. करुणा की सांसें थम चुकी थीं.

