दुर्जय पासवान, गुमला
रायडीह थाना क्षेत्र के सुगाकाटा गांव स्थित बिछी पहाड़ से कूदकर 30 वर्षीय चमरू नगेशिया ने अपनी जान दे दी. वह गांव वालोंसे बोला कि पहाड़ घूमने जा रहा है. इसके बाद 60 फीट ऊंचे पहाड़ पर चढ़ गया और वहां से कूद गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना शनिवार की देर शाम की है.
चमरू पहले भी जान देने का प्रयासकरचुका था. कुछ दिन पहले घाघरा प्रखंड में उसने चाकू से अपना गला काट लिया था. उस समय स्थानीय लोगों व पत्रकारों ने चमरू की जान बचायी थी. चाकू से गला कटने के कारण कई दिनों तक चमरू अस्पताल में था.
इधर, गला का जख्म ठीक होने के बाद वह अपने गांव चला गया था. इसके बाद शनिवार देर शाम चमरू ने आत्महत्या कर ली. उसने क्यों जान दी, इसका पता नहीं चला है. परिजनों का कहना है कि चमरू मानसिक रूप से विक्षिप्त था. इस कारण उसने कई बार आत्महत्या करने का प्रयास किया है.
झामुमाे पार्टी नहीं, बाप-बेटे की प्राइवेट कंपनी : कृष्णा मार्डी
गांव के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी. हालांकि जानकारी मिल रही है कि ग्रामीण शव को गांव में ही अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे हैं. इसलिए पुलिस को सूचना नहीं दी गयी. ऐसे भी मृतक का परिवार गरीब है. इस कारण शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजन तैयार नहीं हो रहे हैं.