8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेली समाज का सामाजिक वनभोज 11 को

छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज जिला गुमला की मासिक बैठक

गुमला. छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज जिला गुमला की मासिक बैठक रविवार को डीएसपी रोड स्थित रामकृष्ण ओहदार के आवास में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कलिंद्र साहू ने की. बैठक में बीते दिनों अनाथ, असहाय व जरूरतमंद कन्याओं के सामूहिक विवाह के सहायतार्थ आयोजित लाॅटरी ड्रा का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया. साथ ही सर्वसम्मति से तेली समाज का सामाजिक वनभोज कार्यक्रम 11 जनवरी को बसिया प्रखंड स्थित प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बाघमुंडा में करने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम में सामाजिक वनभोज के साथ महिला संगठन का विस्तार किया जायेगा. वनभोज कार्यक्रम से पूर्व सभी प्रखंडों में प्रखंड कमेटी का चुनाव कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में गांव अटरिया निवासी कृष्ण प्रसाद साहू व लोहरदगा निवासी संतोषी कुमारी साहू के बीच वैवाहिक समस्या के संबंध में निर्णय लेते हुए दोनों पति-पत्नी को एक माह का समय दिया गया कि आपस में वैवाहिक संबंध के बनाये रखने के विषय में पुनर्विचार करें. इस प्रकार दूसरी सामाजिक समस्या में अनूपा देवी व रामू साहू के बीच पारिवारिक विवाद का समझौता किया गया और दोनों पति-पत्नी को राजी कर उसके ससुराल घाघरा बंसरी रवाना किया गया. इससे पूर्व जिलाध्यक्ष कलिंद्र साहू ने सामाजिक वनभोज, वार्षिक तेली जतरा, सामूहिक विवाह सहित समाज के आगामी कार्यक्रमों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी. बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष उदासन नाग, पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर साहू, महिला अध्यक्ष अंजना साहू, बसंती साहू, प्रमिला साहू, महासचिव रामकृष्ण ओहदार, रामेश्वर साहू, कोषाध्यक्ष बहुरा ओहदार, लालमोहन साहू, तेज मोहन साहू, गणेश साहू, भोला साहू, कामेश्वर साहू, कलेश्वर साहू, दिलीप साहहू, केसरी साहू, रामपति साहू, कृष्णा साहू, दिनेश्वर प्रसाद, रानू साहू, बलि साहू, उमाशंकर साहू, रामअवतार साहू, बसंती साहू, प्रमिला साहू, मंजू देवी, सुधा देवी, उर्मिला देवी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel