Ritu Jaiswal: RJD से निकाले जाने के बाद अब रितु जायसवाल बनायेंगी खुद की पार्टी? इस बड़े ऐलान से हलचल तेज

रितु जायसवाल
Ritu Jaiswal: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की पार्टी आरजेडी से निकाले जाने के बाद रितु जायसवाल अब खुद की पार्टी बनाने की तैयारी में जुट गई हैं. उन्होंने एक्स पर पोस्ट शेयर कर लिखा, अगले कुछ महीनों में मैं बिहार के युवाओं से और खासकर महिलाओं से बातचीत करूंगी.
Ritu Jaiswal: रितु जायसवाल अब खुद की पार्टी बनाने की तैयारी में जुट गई हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि रितु जायसवाल ने एक पोस्ट एक्स के जरिये शेयर किया. जिसकी जमकर चर्चा हो रही है. रितु जायसवाल ने लिखा, ‘अगले कुछ महीनों में मैं बिहार के युवाओं और खासकर महिलाओं से बातचीत करूंगी. इस संवाद के आधार पर मैं एक राजनीतिक पार्टी बनाने पर विचार करूंगी.’
एक्स पर पोस्ट के जरिये किया कटाक्ष
आगे रितु जायसवाल ने तंज कसते हुए यह भी लिखा, ‘एक ऐसी राजनीतिक पार्टी, जहां महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व मिले, जहां युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिले, जहां टिकटों की खरीद-फरोख्त न होती हो और जहां परिवारवाद के लिए कोई जगह न हो. आपके सुझाव और आपकी आलोचना, दोनों का ही स्वागत रहेगा. ‘ इस तरह से उन्होंने राजद का नाम लिये बिना करारा हमला बोल दिया है.

परिहार सीट से टिकट नहीं मिलने से थी नाराज
मालूम हो, विधानसभा चुनाव को लेकर रितु जायसवाल लगातार परिहार विधानसभा क्षेत्र में एक्टिव थी. गांवों में जाकर लोगों से बातकर उनका समर्थन जुटा रही थी. लेकिन आरजेडी ने स्मिता गुप्ता को टिकट दिया. इसके बाद से ही उनकी नाराजगी साफ तौर पर दिखाई देने लगी थी. रितु जायसवाल को टिकट नहीं मिला तो वे निर्दलीय ही परिहार विधानसभा सीट से चुनाव में उतर गई. इस चुनाव में उन्होंने भाजपा की प्रत्याशी गायत्री देवी को अच्छी टक्कर दी. साथ ही आरजेडी की प्रत्याशी को भी पीछे छोड़ दिया.
आरजेडी ने रितु जायसवाल को पार्टी से निकाला
इन तमाम गतिविधियों को देखते हुए रितु जायसवाल को आरजेडी से निकाल दिया गया था. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने एक लेटर जारी किया था. जिसके जरिये रितु जायसवाल को पार्टी से बाहर निकालने की जानकारी दी गई. ऐसे में रितु जायसवाल का अगला कदम क्या कुछ होगा, क्या वह वाकई में नई पार्टी बनायेंगी और फिर उस पार्टी का नाम क्या कुछ होगा, इस पर नजर टिक गई है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Preeti Dayal
डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




