ePaper

Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप यादव ने एक और सहयोगी के साथ की मारपीट, कपड़े भी उतरवाए? जानिये क्या है मामला

8 Dec, 2025 12:28 pm
विज्ञापन
Tej Pratap Yadav assault another worker and even strip him viral video

तेज प्रताप यादव पर उनके सहयोगी सौरभ ने लगाया आरोप

Tej Pratap Yadav: जेजेडी सुप्रीमो तेज प्रताप यादव के सहयोगी ने उनके साथ मारपीट का आरोप लगाया. सौरभ उर्फ अविनाश ने कहा कि तेज प्रताप यादव के आवास पर उनके साथ मारपीट की गई. इतना ही नहीं, उनका आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाला गया.

विज्ञापन

Tej Pratap Yadav: जनशक्ति जनता दल (जेजेडी) के सुप्रीमो तेज प्रताप यादव के सहयोगी सौरभ उर्फ अविनाश ने उनके साथ मारपीट का आरोप लगाया. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा, जिसमें वह तेज प्रताप यादव के आवास पर मारपीट का आरोप लगा रहे हैं. इसके साथ ही सौरभ का कहना है कि उनका आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया गया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया.

सौरभ ने खुद बताई पूरी घटना

वायरल वीडियो को लेकर जब सौरभ उर्फ अविनाश से बातचीत की गई तो उन्होंने पूरी घटना के बारे में बताया. सौरभ का कहना है कि तेज प्रताप यादव उन पर चुनाव में गड़बड़ी करने का आरोप लगा रहे हैं. लेकिन सौरभ का कहना है कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है. सौरभ ने पूरे मामले के बारे में कहा कि खान सर के भाई की रिसेप्शन पार्टी में वह तेज प्रताप यादव के साथ गये थे.

तेज प्रताप यादव के आवास पर हुई मारपीट

आगे उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि पार्टी में ही उनसे उनका फोन ले लिया गया. इसके बाद तेज प्रताप यादव के आवास पर आकर फोन लेने की बात कही. जिसके बाद वह अपना फोन लेने के लिये तेज प्रताप यादव के आवास पर पहुंचे. जहां सौरभ के साथ जमकर मारपीट की गई. तेज प्रताप यादव ने सौरभ से चुनाव में गड़बड़ी की बात कही. हालांकि, इस आरोप को सौरभ की तरफ से नकारा गया.

सौरभ ने आपत्तिजनक वीडियो बनाने का भी लगाया आरोप

सौरभ की तरफ से यह भी आरोप लगाया गया कि मारपीट के बाद उनका आपत्तिजनक वीडियो भी बनाया गया है. इसके साथ ही उस वीडियो को सोशल मीडिया पर डाला गया. इस तरह से यह बड़ा आरोप सौरभ उर्फ अविनाश की तरफ से लगाया गया है. लेकिन, इस मामले में तेज प्रताप यादव की तरफ से अब तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है. फिलहाल, यह पूरा मामला जांच का विषय है.

Also Read: Indigo Crisis: पटना से इंडिगो की 9, 10 और 11 दिसंबर को ये सभी फ्लाइटें रहेंगी कैंसिल, जानिये कब तक होगा सब कुछ ठीक

विज्ञापन
Preeti Dayal

लेखक के बारे में

By Preeti Dayal

डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें