20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indigo Crisis: पटना से इंडिगो की 9, 10 और 11 दिसंबर को ये सभी फ्लाइटें रहेंगी कैंसिल, जानिये कब तक होगा सब कुछ ठीक

Indigo Crisis: इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइटें रद्द होने का सिलसिला जारी है. पटना एयरपोर्ट पर कई यात्री टिकट काउंटर का चक्कर काटते रह गये. रविवार को 14 फ्लाइटें कैंसिल रही. इस बीच 9, 10 और 11 दिसंबर को कैंसिल रहने वाली फ्लाइटों की लिस्ट भी आ गई है.

Indigo Crisis: इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइटें रद्द होने का सिलसिला लगातार जारी है. अब भी यात्रियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. रविवार को पटना से अलग-अलग शहरों की टोटल 14 फ्लाइटें रद्द कर दी गयी. इंडिगो की पटना से अलग-अलग शहरों की टोटल 30 उड़ानें थीं, जिनमें से सिर्फ 16 का ही परिचालन हुआ. इससे पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो समेत दूसरे एयरलाइंस के टिकट काउंटर पर यात्री चक्कर काटते रहे.

ये सभी फ्लाइटें रहेंगी कैंसिल

जो फ्लाइटें 9, 10 और 11 दिसंबर को कैंसिल रहेगी, उनमें शामिल है-

9 दिसंबर

फ्लाइट सेक्टर

6E6387 6E2163- दिल्ली-पटना-दिल्ली

6E713 6E663-कोलकाता-पटना- कोलकाता

6E6382 6E6042- हैदराबाद पटना-हैदराबाद

6E6451 6E6452- बेंगलुरु- पटना-बेंगलुरू

6E915 6E6683- हैदराबाद- पटना- हैदराबाद

6E6549 6E6550- दिल्ली-पटना दिल्ली

6E678 6E679- चेन्नई-पटना- चेन्नई

10 दिसंबर

फ्लाइट सेक्टर

6E6387 6E2163- दिल्ली-पटना-दिल्ली

6E713 6E663- कोलकाता-पटना-कोलकाता

6E6643 6E6644- दिल्ली-पटना-दिल्ली

6E6451 6E6452- बेंगलुरु-पटना-बेंगलुरु

6E915 6E6683- हैदराबाद- पटना- हैदराबाद

6E6549 6E6550- दिल्ली-पटना-दिल्ली

6E678 65679- चेन्नई-पटना-चेन्नई

11 दिसंबर

फ्लाइट सेक्टर

6E6387 6E2163- दिल्ली-पटना-दिल्ली

6E713 6E663-कोलकाता-पटना-कोलकाता

6E6643 6E6644- दिल्ली-पटना-दिल्ली

6E6451 6E6452- बेंगलुरु-पटना-बेंगलुरू

6E915 6E6683- हैदराबाद-पटना-हैदराबाद

6E6549 6E6550- दिल्ली-पटना-दिल्ली

6E678 6E679- चेन्नई-पटना-चेन्नई

फ्लाइटें रद्द होने से यात्री रहे परेशान

जानकारी के मुताबिक, अधिकतर वैसे यात्रियों की फ्लाइट रद्द हुई, जिन्हें एयरलाइंस की ओर से सात दिसंबर के लिए दोबारा टिकट दिया गया था. यात्री टिकट रिफंड कराने के लिए घंटों लाइन में खड़े रहे. यात्रियों ने कहा कि आगे का टिकट भी 10 जनवरी के बाद का मिल रहा है. इसमें भी एयरलाइंस की ओर से लेकर कोई कन्फर्मेशन नहीं दिया जा रहा है. फ्लाइट रद्द होने से कई ऐसे भी यात्री थे, जो तीन दिनों से पटना में ही फंसे हुए हैं.

इस दिन से सब कुछ होगा सामान्य

इसके साथ ही इंडिगो एयरलाइंस का कहना है कि फ्लाइट परिचालन 15 दिसंबर के बाद ही सामान्य हो पायेगा. फ्लाइट रद्द होने की संख्या अधिक होने से उनकी रीशेड्यूलिंग में समय लग रहा है. इंडिगो के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि हालिया परिचालन समस्या के बाद इंडिगो यह पुष्टि करती है कि हम अपने नेटवर्क में और भी महत्वपूर्ण और स्थायी सुधार लाने की कोशिश कर रहे हैं. रविवार को भी पटना एयरपोर्ट के अराइवल सेक्शन में सन्नाटा पसरा रहा. रविवार को पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों का फुटफॉल 4500 के करीब दर्ज किया गया.

Also Read: Bihar Four Lane News: हाजीपुर-छपरा फोरलेन का निर्माण फिर होगा शुरू, जानिये कब तक बनकर हो जायेगा तैयार

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel