गुमला. परमवीर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय स्व मनरखन गोप स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार को छह मैच खेले गये. मुख्य अतिथि घाघरा अंचल के सीओ सह गुमला के कार्यपालक दंडाधिकारी खाखा सुशील कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल का किक मार कर मैच का उदघाटन किया. कहा कि गुमला खेल नगरी है. इसका उदाहरण यहां के खिलाड़ी आज जिला से लेकर राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग छाप छोड़ चुके हैं. कहा कि गुमला के युवाओं में खेल के प्रति जुनून है. युवाओं से अपील है कि आप खेल क्षेत्र में अपना करियर बनाये. लेकिन इससे पहले आपको नशापान व हर प्रकार की बुराई से दूर रहना होगा, तभी आप आगे बढ़ सकते हैं. उन्होंने गुमला में फुटबॉल मैच के आयोजन पर कमेटी को बधाई दी. साथ ही खेल के प्रति समर्पित रहने व खिलाड़ियों को इस प्रकार प्लेटफार्म देने की अपील की. विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी सह पूर्व क्रिकेटर मुन्ना सिंह ने कहा कि गुमला लगातार खेल क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. गुमला प्रशासन इसमें अच्छा काम कर रहा है. इसके अलावा खेल से जुड़े लोग भी लगातार खिलाड़ियों को प्लेटफाॅर्म देने के लिए इस प्रकार के खेल का आयोजन कर रहे हैं. इस प्रकार के आयोजन से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा. मौके पर तेंबू उरांव, कृष्णा उरांव, राजनील तिग्गा, कुंदन कुमार, अजय सिंह राणा, सुरेश उरांव, अभिषेक सोरेंग, मनोज साहू, मनीष सिंह, जय सिंह, मंगलराम भगत, परमेश्वर साहू, आशीष गोप, त्रिभुवननाथ निराला, नकुल साहू मौजूद थे. इधर, स्टेडियम में चले रहे प्रतियोगिता का क्वार्टर फाइनल मुकाबला आठ दिसंबर को खेला जायेगा. मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद गुमला की उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी शामिल होंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

