Places to Visit in Patna: न्यू ईयर पर घूमें पटना की ये खूबसूरत जगहें, बहुत कम खर्च में ही यादगार बनेगा ट्रीप

Beautiful Places to Visit in Patna (Image - AI)
Places to Visit in Patna: पटना में कई सारी ऐसी जगहें हैं जहां घूमना आपके लिए यादगार बन जाएगा. इस नए साल पर आप भी इन जगहों का ट्रीप प्लान करें और बहुत ही कम खर्च में इस जगहों का आनंद लें.
Places to Visit in Patna: सर्दियों का मौसम मतलब घूमना शुरू. इस मौसम में कोई परिवार के साथ तो कोई अपने दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बनाते हैं. साथ ही अगर न्यू ईयर भी नजदीक हो फिर क्या कहना. आप भी अगर नए साल या वीकेंड पर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो पटना इसके लिए बहुत ही बढ़िया लोकेशन है. पटना में कई सारी ऐसी जगहें हैं जहां आप बहुत कम खर्च में घूम सकते हैं. यहां हम जिन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं वहां आप मात्र 50 रुपये में ही घूम सकते हैं.
पटना चिड़ियाघर
नए साल के मौके पर परिवार या फिर दोस्तों के साथ घूमने के लिए पटना का चिड़ियाघर बहुत ही बेस्ट जगह है. इस चिड़ियाघर में चारों तरफ फैली हरियाली और अनोखे जीव-जंतु आपके पूरे ट्रिप को रोमांच से भर देंगे. यानी बहुत ही कम खर्च में आप इस जू का आनंद ले सकते हैं.
इको पार्क
पटना का इको पार्क भी नए साल और वीकेंड पर घूमने के लिए बहुत बढ़ियां जगह है. यहां रोमांच की पूरी व्यवस्था की गई है. अगर आप इको पार्क में घूमने जाते हैं तो यह ट्रीप आपके लिए यादगार जरूर बनेगा.
पटना म्यूजियम
पटना म्यूजियम घूमने के लिए बेस्ट जगहों में शामिल है. इस म्यूजियम को पहले से और अधिक आकर्षक बनाया गया है. यहां का आपका अनुभव हमेशा के लिए यादगार बन जाएगा.
मरीन ड्राइव
न्यू इयर के दौरान नाइटलाइफ का मजा लेने के लिए जेपी गंगा पथ बहुत ही बढ़ियां डेस्टीनेशन है. हालांकि यहां की एंट्री बिल्कुल फ्री है.
दरभंगा हाउस
पटना का दरभंगा हाउस जाने पर आपको राजा-महाराज का किला देखने को मिलेंगे. पहले यह दरभंगा महाराज का घर था लेकि आज यह कॉलेज है. यह ऐतिहासिक इमारत भी फोटोग्राफी के लिए चर्चित है.
इसे भी पढ़ें: Travel Tips: घूमने के लिए खूबसूरत जगहों की कर रहें हैं तलाश, तो चले आइए गुजरात
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Rani Thakur
बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




