New Year Trip 2026: साल 2025 अब बस खत्म ही होने वाला है और कुछ ही दिनों में हैपी न्यू ईयर 2026 की शुरुआत हो जाएगी. नए साल का जश्न मनाने के लिए हर जगह तैयारियां भी शुरू कर दी गई है. नए साल की शुरुआत हर कोई यादगार और शानदार करना चाहता है. साल के अंत में बहुत सारे लोगों की छुट्टियां बची रहती है तो ऐसे में लोग कहीं घूमने जाने का प्लान बनाते हैं. अगर आप भी कहीं जाने की सोच रहे हैं तो भारत में बहुत सारी ऐसी जगहें हैं जहां आपको शांत और सुंदर वातावरण मिलेगा. यहां आप परिवार और दोस्तों के साथ घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं. इन जगहों पर भीड़भाड़ कम होने की वजह से शांति रहती है. अब हम आपको घूमने की सबसे बेहतरीन जगहों के बारे में बताते हैं.
गोकर्ण (कर्नाटक)
इस बार अगर आप समुद्र तट पर नया साल बिताना चाहते हैं, तो गोकर्ण एकदम परफेक्ट जगह है. यह जगह गोवा के पास स्थित है. इस जगह का मौसम दिसंबर महीने में सुहावना रहता है और यहां भीड़भाड़ भी कम रहती है. यहां आपको ओम बीच पर आराम करने, पैराडाइज बीच पर ट्रेकिंग करने और महाबलेश्वर मंदिर में दर्शन करने का मौका मिलेगा.
जीरो वैली (अरुणाचल प्रदेश)
जीरो वैली अरुणाचल प्रदेश की बहुत ही सुंदर और शांत जगह है. न्यू ईयर की बेहतरीन शुरुआत और शांत वातावरण के लिए यह जगह बहुत ही शानदार है. यहां आपको शांत वातावरण के साथ धान के खेतों में घूमने, अपातानी जनजातीय संस्कृति का अनुभव करने और स्थानीय व्यंजनों का आनंद लेने का मौका मिलेगा.
इसे भी पढ़ें: Best Road Trips in India: रोड ट्रिप के लिए बेस्ट इन जगहों के हर मोड़ पर मन को लुभाएंगे प्रकृति के खूबसूरत नजारे
शिलांग (मेघालय)
शिलांग मेघालय की पहाड़ियों में बसा है. यह स्थान अपनी हरियाली और सुहावने मौसम के लिए जाना जाता है. शिलांग में हिल स्टेशनों की तुलना में भीड़-भाड़ बहुत कम होती है. यहां आपको उमियम झील और एलिफेंट फॉल्स की सैर करने का शानदार मौका मिलेगा. यहां आप स्थानीय व्यंजनों का भी लुत्फ उठाएं.
हम्पी (कर्नाटक)
कर्नाटक का हम्पी अपने ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के लिए मशहूर है. दिसंबर के महीने में यहां का मौसम बहुत ही सुहावना होता है. यहा संस्कृति, रोमांच और फोटोग्राफी का बेहतरीन अवसर मिलेगा. यहां आप तुंगभद्रा नदी पर डोंगी की सवारी करें और विरुपाक्ष मंदिर में भी दर्शन करने जाएं.
इसे भी पढ़ें: New Year Trip Ideas: एडवेंचर के शौकीनों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है हिमाचल प्रदेश की ये जगह, बार-बार जाने को होंगे मजबूर
इसे भी पढ़ें: Places to Visit in India: जन्नत से कम नहीं भारत की ये जगहें, नजारे बना देंगी दीवाना

