Best Road Trips in India: रोड ट्रिप के लिए सर्दियों का मौसम बिल्कुल परफेक्ट होता है. ठंड मौसम और शानदार नजारों के साथ लॉन्ग ड्राइव का मजा ही खास होता है. अगर आप पहाड़ों की ऊंचाई का आनंद, बर्फीली वादियों का रोमांच, रेगिस्तान की सुनहरी रेत में एडवेंचर या समुद्र किनारे धीमी-धीमी ड्राइव का आनंद लेना चाहते हैं तो भारत में इन सभी के लिए एक से बढ़कर एक डेस्टिनेशन मौजूद हैं. आप भी अगर ड्राइविंग और ट्रैवल के शौकीन हैं तो हम आपके लिए ऐसे शानदार रोड ट्रिप डेस्टिनेशन की लिस्ट लाए हैं. इस लिस्ट से आपको आसानी होगी.
भारत की बेस्ट रोड ट्रिप डेस्टिनेशन
कर्नाटक (वायनाड – कोर्ग)
कर्नाटक के हिल स्टेशन आपकी ड्राइव के लिए शानदार ऑप्शन है. यहां की ठंडी और कोहरा भरी हवाओं के साथ कॉफी प्लांटेशन और खूबसूरत झरने देखने को मिलते हैं. यहां आपके लिए एडक्कल गुफाएं, पूकोडे झील, एबी फॉल्स और कोर्ग के कॉफी एस्टेट्स का नजारा देखने को मिलेगा.
राजस्थान (जैसलमेर – जोधपुर)
अगर आप रेगिस्तान की सैर करना चाहते हैं तो आपको जैसलमेर से जोधपुर की ड्राइव में शानदार किले, रंग-बिरंगे बाजार और शांत रेगिस्तानी नजारे मन को लुभाएंगे. यहां जाने के लिए ठंड का मौसम बहुत ही परफेक्ट होता है. यहां आपको सम सैंड ड्यून, मेहरानगढ़ किला, ओसियान मंदिर और ग्रामीण रेगिस्तानी गांव के खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे.
इसे भी पढ़ें: New Year Beach Trip Ideas: न्यू ईयर पर विदेश यात्रा का एहसास दिलाएंगे भारत के ये बीच डेस्टिनेशन
केरल (कोच्चि – वारकला)
समुद्र किनारे की ड्राइव पसंद करने वालों के लिए केरल का कोच्चि से वारकला तक का रूट बहुत परफेक्ट है. इस रोड ट्रिप में आपको हरी-भरी घाटियां, नारियल के बाग, खूबसूरत समुद्र तट और मसाले की फसल वाले गांव के शानदार नजारे मन को मोह लेंगे. यहां आप फोर्ट कोच्चि, अलेप्पी बैकवाटर, कोवलम बीच और वारकला क्लिफ्स का आनंद उठाएंगे.
हिमाचल प्रदेश (शिमला – स्पीति वैली)
बर्फ से ढकी चोटियों और घुमावदार रास्तों के शौकीन लोगों के लिए शिमला से स्पीति वैली की रोड ट्रिप पर ठंड के मौसम के लिए बहुत ही बेस्ट है. यह शानदार रास्ता शांत किन्नौर वैली, खूबसूरत ताबो मठ और नाको व काजा जैसे गांवों से होकर गुजरता है. यहां चंद्रताल झील, मठ, हाई एप्टीट्यूड और रेगिस्तानी नजारा आपको आकर्षित करेंगे.
इसे भी पढ़ें: Places to Visit in India: जन्नत से कम नहीं भारत की ये जगहें, नजारे बना देंगी दीवाना
इसे भी पढ़ें: Places to Visit in Patna: न्यू ईयर पर घूमें पटना की ये खूबसूरत जगहें, बहुत कम खर्च में ही यादगार बनेगा ट्रीप

