14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Places to Visit in India: जन्नत से कम नहीं भारत की ये जगहें, नजारे बना देंगी दीवाना

Places to Visit in India: भारत की खूबसूरती की तुलना किसी और देश के साथ की ही नहीं जा सकती. विविधताओं से भरे इस देश में ऊंचे पहाड़ों पर जमी बर्फ से लेकर सैकड़ों किलोमीटर में फैला रेगिस्तान भी देखने को मिलता है.

Places to Visit in India: आजकल की व्यस्त लाइफ में जब कभी थोड़ा वक्त मिलता है तो लोग कहीं न कहीं घूम आने की सोचते हैं. वैसे भी घूमना तो हर किसी को पसंद होता ही है. आप जब कभी घूमने का प्लान बनाएंगे तो सबसे पहले लोकप्रिय स्थानों की सूची तैयार करेंगे. हालांकि इस दौरान कई खूबसूरत जगहों को आप मिस कर देंगे. भारत में ऐसी कई सारी जगहें हैं जिनकी खूबसूरती अपने आप में मिसाल कायम करती है. विविधताओं से भरे इस देश में ऊंचे पहाड़ों पर जमी बर्फ से लेकर सैकड़ों किलोमीटर में फैला रेगिस्तान भी देखने को मिलता है. इस आर्टिकल में हम आपको भारत की बेस्ट पर्यटन स्थलों के बारे में बताते हैं.

कुफरी (हिमाचल प्रदेश)

हिमाचल प्रदेश में स्थित कुफरी एक बहुत ही शानदार हिल स्टेशन है. यह हिल स्टेशन शिमला के करीब बसा हुआ है. अगर आप यहां घूमने जाते हैं तो मजा आ जाएगा. यहां आपको स्कीइंग, हॉर्स राइडिंग और स्नो फॉल के मनमोहक नजारों को देखने का मौका मिलेगा. यहां आप पूरे परिवार या फिर दोस्तों के साथ भी शानदार टूर प्लान कर सकते हैं.

जीरो वैली (अरुणाचल प्रदेश)

अरुणाचल प्रदेश में स्थित जीरो वैली एक ऐसी जगह है, जिसकी खूबसूरती देखने के बाद हर कोई इसका दीवाना हो जाता है. नॉर्थ ईस्ट की सबसे खूबसूरत वैली में से एक यह स्थान प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है. यहां के ऊंचे पहाड़, हरे-भरे मैदान और झील इस वैली की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं

गुलमर्ग (जम्मू-कश्मीर)

पश्चिमी हिमालय के पीर पंजल में रेंज में स्थित गुलमर्ग में जाड़े के दिनों में लगातार बर्फबारी होती रहती है. अगर आप यहां घुमने जाते हैं तो आसमान के बर्फ से ढ़के पहाड़ों का रोमांचक दृश्य आपका मन मोहने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.

बेताब वैली (जम्मू कश्मीर)

जम्मू कश्मीर में रोजाना हजारों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक घूमने पहुंचते हैं. यहां के फेमस जगहों में सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम शामिल है. बता दें कि इन जगहों की खूबसूरती कमाल की है, लेकिन बेताब वैली भी एक ऐसी ऐसी जगह है जिसका नजारा बहुत ही शानदार दिखता है. बेताब वैली में ऊंचे-ऊंचे पहाड़, हरे-भरे घास के मैदान, क्रिस्टल से भी साफ बहता नदी का पानी और झील-झरने इस वैली की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. बेताब वैली की खूबसूरती आपको चंद मिनटों में दीवाना बना देगी.

औली (उत्तराखंड)

बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिन्हें छुट्टियों का आनंद लेने के लिए सुकून वाली जगह की तलाश होती है. अगर आप भी इन लोगों में शामिल हैं और आपको भी सुकून के साथ गिरती बर्फ का आनंद लेना है तो उत्तराखंड का औली आपके लिए बहुत ही बेस्ट जगह है.

इसे भी पढ़ें: Places to Visit in Patna: न्यू ईयर पर घूमें पटना की ये खूबसूरत जगहें, बहुत कम खर्च में ही यादगार बनेगा ट्रीप

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel