घाघरा. प्रखंड मुख्यालय में बजरंग दल ने शौर्य दिवस पर बाइक रैली निकाली गयी. रैली में सैकड़ों लोगों की उत्साहपूर्वक भाग लिया. रैली को लेकर चांदनी चौक में सुबह से ही बजरंग दल के कार्यकर्ता व स्थानीय युवक एकत्र होने लगे थे, जहां जय श्रीराम के नारों के बीच रैली की शुरुआत की गयी. रैली चांदनी चौक से निकल कर थाना चौक, ब्लॉक चौक समेत मुख्यालय के विभिन्न टोले-मोहल्लों से होकर गुजरी. रैली में शामिल लोग जय श्रीराम व जय हनुमान का उदघोष करते चल रहे थे. रैली का समापन पुन: चांदनी चौक पहुंच कर हुआ. वक्ताओं ने शौर्य दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन देश व धर्म की रक्षा के संकल्प को दोहराने का अवसर है. कार्यक्रम के सफल आयोजन में बजरंग दल के स्थानीय पदाधिकारियों व स्वयंसेवकों की अहम भूमिका रही.
शौर्य यात्रा को सफल बनाने पर विमर्श
गुमला. गुमला शहर में 14 दिसंबर को शौर्य यात्रा निकाली जायेगी. इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही है. इस निमित सिलाफारी गांव में विहिप व बजरंग दल की बैठक हुई, जिसमें शौर्य यात्रा को सफल बनाने पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही लोगों से इसे सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गयी. मुकेश सिंह ने कहा है कि कार्यक्रम में हजारों लोग भाग लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

