बोआरीजोर प्रखंड के सभागार भवन में महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के बैनर तले जनप्रतिनिधि एवं कर्मी का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया. प्रशिक्षक शेखर रावत ने बताया कि राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत सरकार द्वारा विभिन्न पेंशन योजना चलायी जा रही है. सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि सर्वजन पेंशन योजना से सभी जरूरतमंद ग्रामीणों को योजना से जोड़कर उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत किया जाये. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना, स्वामी विवेकानंद निशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना से क्षेत्र के सभी योग्य ग्रामीण को जोड़ा जा रहा है. उपरोक्त सभी योजना में सरकार द्वारा लाभुकों को 1000 रुपये प्रत्येक महीने दिया जाता है. प्रशिक्षक ने सभी योजना के अर्हता रखने वाले लाभुकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को प्रेरित कर सभी पेंशन योजना के बारे में जानकारी दें एवं पेंशन का लाभ दिलाने में सहयोग करें. मौके पर राजाराम साह मुखिया, भागो मरांडी, अंजला सोरेन, मंजू कुमारी, महेंद्र किस्कू, सुखलाल सोरेन, समोली मरांडी, मुरलीधर महतो, निर्मल भगत, पूजहर मर्मू, शशिधर यादव आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

