प्रतिनिधि, हनवारा हनवारा-सन्हौला जानेवाले मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. राहगीर एवं लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. शनिवार अहले सुबह हनवारा चेक पोस्ट के सामने ईंट लदा ट्रैक्टर गड्ढे में अनियंत्रित होकर पलट गया. गनीमत रही कि घटना में कोई नुकसान नहीं हो पाया है. हनवारा मार्ग में आये दिन आवागमन में परेशानी हो रही है. लोगों ने बताया कि मार्ग झारखंड से बिहार को जोड़नेवाले मुख्य रास्ता है. यहां से हर रोज हजारों छोटे-बड़े वाहनों का अब आगमन होता है. मरम्मत के अभाव से सड़क जानलेवा बन गयी है. कई स्थानों पर तो दो-तीन फीट गहरे गड्ढे हो गये हैं. इस वजह से अक्सर मोटरसाइकिल या साइकिल सवार व्यक्ति गिरकर घायल हो रहे हैं. बारिश के समय में गड्ढे में पानी भर जाने से हादसे के असर ज्यादा बढ़ जाते हैं. स्थानीय लोगों ने झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री सह महागामा विधायक दीपिका सिंह पांडे से तुरंत समाधान की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है