झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, रांची के निर्देशानुसार विद्युत ऊर्जा चोरी रोकथाम के तहत पथरगामा एवं खैरबन्नी गांव में बिजली विभाग द्वारा विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान 440 वोल्ट की लाइन में टोंका लगाकर अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते हुए तीन लोगों को पकड़ा गया. अभियान का नेतृत्व कर रहे सहायक विद्युत अभियंता कंचन टुडू (महागामा) ने झारखंड विद्युत निगम के पत्रांक 255/एपीटी के आलोक में छापेमारी दल गठित कर क्षेत्र में अभियान चलाया. इस दौरान पथरगामा निवासी जयशंकर कुमार व राजेश कुमार तथा खैरबन्नी निवासी सुनील कुमार को बिजली चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया. सहायक विद्युत अभियंता द्वारा पथरगामा थाना में लिखित सूचना देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. इस संबंध में थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने बताया कि बिजली अधिनियम के तहत कांड संख्या 140/25 बीएनएस में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अब आवश्यक कानूनी कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

