प्रतिनिधि, गोड्डा काॅलेज कर्मियों ने सातवें वेतन, एसीपी और एमएसीपी की मांग को लेकर पांचवें दिन धरना दिया. कर्मियों ने प्रिंसिपल के गेट के सामने दरी पर बैठकर विरोध जताया.संघ अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि 26 नवंबर से कालेज कर्मी हड़ताल पर हैं, लेकिन उनकी मांगों की अनदेखी की गयी है. हालांकि, काॅलेज में छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए आठ दिसंबर तक चलने वाली परीक्षा में कोई रुकावट नहीं की जायेगी. 9 दिसंबर से कालेज में शिक्षण कार्य भी बाधित किया जायेगा और पूरे काॅलेज में तालाबंदी की जायेगी. कर्मियों ने कहा कि उनकी मांगों को बार-बार नजरअंदाज किया गया है, लेकिन अब वे तब तक धरना जारी रखेंगे जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं. इस दौरान काॅलेज के कर्मी वरूण कुमार तिवारी, मो एजाजुल हसन सहित राहुल झा, मंजिला कुमारी, रंजीत बास्की, निरंजन साह, सरोज महतो, अनोज किस्कू, मुकेश कुमार, अमानुल्लाह जोहर आदि थे. —————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है