18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महुआरा गांव में काली पूजा की धूम, भव्य मेले की तैयारी जोरों पर

नवनिर्मित मंदिर में होगी प्रतिमा स्थापित, सांस्कृतिक कार्यक्रम व मनोरंजन का रहेगा आकर्षण

ठाकुरगंगटी प्रखंड के चंदा पंचायत अंतर्गत महुआरा गांव में काली पूजा को लेकर भक्तिभाव और उत्साह चरम पर है. गांव के परासी मोड़-भगैया मुख्य मार्ग स्थित शिव मंदिर के समीप खेल मैदान में युवाओं की पहल पर नवनिर्मित मंदिर में प्रतिमा स्थापना की जा रही है. यह स्थान परासी मोड़ से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, जहां पिछले दस वर्षों से वैष्णव विधि से मां काली की पूजा-अर्चना की जा रही है. पूजा के साथ-साथ एक भव्य मेला भी आयोजित किया जाता है, जिसमें आसपास के दर्जनों गांवों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में माता के दर्शन हेतु आते हैं और चढ़ावा चढ़ाते हैं. पूजा समिति के अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल एवं सचिव धर्मेंद्र कुमार मंडल ने बताया कि मोरडीहा गांव के मूर्तिकार संतोष कुमार पंडित द्वारा प्रतिमा को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं गांव के ही टेंट हाउस द्वारा भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. पंडाल निर्माण के बाद पूरे परिसर को सुसज्जित करने की तैयारी चल रही है, जिसके लिए बंगाल से विशेष फूल मंगवाए जा रहे हैं. आगंतुकों के लिए आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की गयी हैं और मेला परिसर में आने वाले दुकानदारों के लिए लाइटिंग की व्यवस्था भी की गयी है. पूजा समिति द्वारा एक विशेष बैठक आयोजित कर मेले को और आकर्षक बनाने हेतु रणनीति बनायी गयी है. इस बार तारामंची, मौत का कुआं एवं अन्य पारंपरिक खेलकूद आकर्षण का केंद्र होंगे, ताकि मेले को और भव्य रूप दिया जा सके. पूरे आयोजन की तैयारियां पिछले वर्षों की तुलना में अधिक व्यापक और भव्य की जा रही हैं. ग्रामीणों और युवाओं में पूजा को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel