25.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिछड़ा वर्ग 2 एवं अतिपिछड़ा वर्ग 1 के सर्वे का कार्य पूरा

सर्वे कार्य का रिपोर्ट नगर पंचायत में सौंप दिया गया

नगर निकाय चुनाव को लेकर पिछड़ा वर्ग आयोग के निर्देश पर पिछड़ा वर्ग 2 एवं अति पिछड़ा वर्ग 1 के सर्वे का कार्य महागामा नगर पंचायत के सभी वार्डों में पूरा कर लिया गया है. इस संबंध में नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि पिछड़ा जाति सर्वे को लेकर गठित टीम में परगणक, सुपरवाइजर के अलावा वार्ड में अनुश्रवण समिति बनाया गया था, जिसमें मुखिया को भी शामिल किया गया था. सर्वे कार्य का रिपोर्ट नगर पंचायत में सौंप दिया गया है. कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि पिछड़ा वर्ग आयोग के आदेशानुसार सर्वे का कार्य पूरा कर लिया गया है. सर्वे के बाद डाटा एंट्री किया जा रहा है. इसके अलावा दावा आपत्ति का प्रारूप तैयार किया जा रहा है. दावा आपत्ति के बाद सूची का प्रकाशन किया जाएगा. मालूम हो कि महागामा नगर पंचायत क्षेत्र में 17 वार्ड हैं, जहां बीती जनगणना के अनुसार 30701 आबादी है और वर्तमान में नगर पंचायत क्षेत्र में लगभग 19680 मतदाता हैं. इधर नगर पंचायत द्वारा सर्वे कार्य संपन्न होने के साथ ही महागामा नगर पंचायत में पहली बार होने वाले चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गयी है. संभावित नगर पंचायत प्रत्याशी क्षेत्र के लोगों की नब्ज टटोलने में जुट गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel