29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमनी पहाड़पुर में करंट लगने से मवेशी पालक की मौत

मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, शोक की लहर

गोड्डा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमनी पहाड़पुर गांव में करंट लगने से 40 वर्षीय युवक सरगुण महतो की मौत हो गयी है. मृतक गांव के बनवीरटोला का रहने वाला बताया जाता है. घटना सोमवार की शाम तकरीबन 5 बजे की बतायी जाती है. मृतक गाय चराने के दौरान पोल के संपर्क में आ गया. बताया जाता है कि मवेशी पालक सरगुण महतो जमनी पहाड़पुर में गाय चरा रहा था. तभी पोल के संपर्क में आ गया. मवेशी पालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हालांकि परिजनों द्वारा पुष्टि आदि के लिए सदर अस्पताल मृतक को लाया गया था. लेकिन यहां भी चिकित्सक ने देखकर मृत घोषित कर दिया. शव को परिजनों द्वारा पोस्टमॉर्टम के लिए रखा गया है. अस्पताल में तैनात पुलिस कर्मी द्वारा शव का पंचनामा तैयार किया गया है. हालांकि पोस्टमॉर्टम आज किया जाएगा. घटना के बाबत मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. टोले के लोग भी शोकाकुल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें