समाज कल्याण संगठन द्वारा शहीद दिवस के अवसर पर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में शहीद वीरेंद्र महतो की माता बुटिया देवी, अनुमंडल पदाधिकारी बैजनाथ उरांव सहित खेल पदाधिकारी प्राण महतो थे. इस अवसर पर एसडीओ ने कहा कि शहीद भगत सिंह युवा थे. उन्होंने देश के लिए युवाओं की जागरूकता के लिए अपनी कुर्बानी दी है. इस अवसर पर समाज कल्याण संगठन द्वारा युवाओं के लिए एक पहल किया गया. एक मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. वहीं खेल पदाधिकारी प्राण महतो ने मैराथन में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि गोड्डा के युवाओं की प्रतिभा इसी प्रकार आगे बढ़ती रहे. समाज कल्याण संगठन के अध्यक्ष आर्यन चंद्रवंशी ने बताया की शहीद दिवस के अवसर पर मैराथन दौड़ के आयोजन में लगभग सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिसमें बालक वर्ग में रॉकी दिनेश व शिव ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं बालिका वर्ग में रेशम काजल व मंजू ने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया.
राष्ट्रीय विभूति मंच ने शहीदों को किया याद
हटिया चौक स्थित स्मारक स्थल पर राष्ट्रीय विभूति मंच की ओर से कार्यक्रम किया गया, जिसमें शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू के बलिदान को याद किया गया. राष्ट्रीय विभूति मंच के सचिव राजेश झा की अगुआई में कार्यक्रम किया गया. अतिथियों ने शहीदों के इतिहास का बखान किया और स्वतंत्रता आंदोलन में उनके इतिहास की चर्चा की. सर्वजीत झा ने स्मारक स्थल पर भगत सिंह के प्रतिमा के साथ-साथ सुखदेव और राजगुरु की प्रतिमा लगाने की भी मांग की. मौके पर एसडीओ बैद्यनाथ उरांव ने कहा कि वीर शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. जिन लोगों की बदौलत देश को आजादी मिली है, वैसे महान क्रांतिकारी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मौके पर उपस्थित आर्यन चंद्रवंशी, खेल पदाधिकारी प्राण महतो, पूर्व सैनिक बृजेश झा, करुणाकर भारती चौबे, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, पूर्व मुखिया परमानंद साह, पवन कुमार साह, सच्चिदानंद उर्फ गप्पू सिन्हा, सुरजीत झा, दिलीप कुमार साह पार्षद ,पवन कुमार साह, आशीष कुमार यादव, रोहित वर्मा, पवन कुमार झा, सीताराम राउत, इशांत कुमार, मतीश झा, दिवाकर कुमार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है