ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के कजरैल दुर्गा मंदिर परिसर में मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन शांति पूर्ण माहौल में किया गया. गांव में स्थापित मैया की प्रतिमा को मंदिर परिसर से होकर पूरे गांव में विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर घुमाया गया. पूरे गांव के लोग मैया के अंतिम विदाई के जश्न में डूबे हुए थे. कोई नम आंखों से तो कोई पूजा अर्चना कर मैया को अंतिम विदाई देने में जुटे थे. गांव के बगल में ही कजरैल नदी में प्रतिमा का विसर्जन किया गया. इसको लेकर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार सिंह मौजूद थे. इधर थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया की पूरे मामले को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद थी विसर्जन को लेकर दर्जनों चौकीदार के साथ अन्य बलों को लगाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है