जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सोमवार को पथरगामा की सीओ कोकिला कुमारी ने पथरगामा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बालू घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सीओ ने केटेगरी वन के लायक नये बालू घाटों का भी जायजा लिया. मिली जानकारी के अनुसार सीओ सुंदर नदी के साथ-साथ बरियट्ठा बालू घाट का भी जायजा लिया. बताया गया कि अंचल प्रशासन द्वारा नये बालू घाटों के निरीक्षण की रिपोर्ट जिला भेजी जायेगी. इसके साथ ही सीओ ने अवैध तरीके से बालू उठाव, परिवहन व डंपिंग की जांच पड़ताल करने के लिए रूपूचक बालू घाट, सनातन बालू घाट, सिमरिया बालू घाट का भी जायजा लिया. हालांकि इस दौरान पदाधिकारी को कहीं भी अवैध बालू उठाव, परिवहन एवं डंपिंग का मामला देखने को नहीं मिला. निरीक्षण के दौरान राजस्व उपनिरीक्षक अजय हांसदा, अमीन ध्रुव ज्योति सिंह मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है