राजमहल कोल परियोजना के एरिया कार्यालय में गिरीश कुमार सिंह ने नवनियुक्त चीफ मैनेजर (उत्खनन) के पद पर योगदान ग्रहण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजमहल परियोजना देश की खुली खदानों में से एक प्रमुख परियोजना है और इसका कोयला उत्पादन ईसीएल (ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) के वार्षिक लक्ष्य को प्रभावित करता है. उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में कोयला उत्पादन के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करना उनकी मुख्य प्राथमिकता होगी. साथ ही, परियोजना के विस्तार को लेकर पदाधिकारियों, कर्मियों तथा यूनियन प्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य किया जाएगा. चीफ मैनेजर ने यह भी बताया कि परियोजना से जुड़े रैयतों को विश्वास में लेकर भूमि अधिग्रहण की दिशा में भी सकारात्मक पहल की जाएगी, जिससे परियोजना की गति और उत्पादन क्षमता में वृद्धि हो सके. गिरीश कुमार सिंह इससे पूर्व सोनपुर बजारी कोयला खनन क्षेत्र में कार्यरत थे और उन्हें कोयला खनन क्षेत्र में लंबा अनुभव प्राप्त है. उनके योगदान पर यूनियन नेता रामजी साह, डॉ. राधेश्याम चौधरी, बाबूलाल किस्कू, शंकर गुप्ता, राम सुंदर महतो, सीताराम महतो तथा लखनदर लोहार ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व और अनुभव से परियोजना को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा और कोयला उत्पादन लक्ष्य समय पर पूर्ण होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

