गोड्डा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 21 के मोहल्लों तिलक नगर, शिवाजी नगर और कर्पूरी नगर के लोग वर्षों से जलजमाव और बुनियादी सुविधाओं के अभाव से परेशान हैं. बारिश के मौसम में स्थिति और भी भयावह हो जाती है. जगह-जगह पानी भर जाता है, जिससे लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो जाता है. इन मोहल्लों में पक्की सड़कें और नालियों का निर्माण अधूरा या पूरी तरह से नदारद है, घरों का गंदा पानी सड़कों पर बहता है, जिससे न केवल दुर्गंध और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है, बल्कि मच्छर जनित बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है. स्थानीय निवासी शंभू स्वर्णकार, अजय साह, बिट्टू कुमार, संतोष कुमार और शंकर प्रसाद सिंह बताते हैं कि भारी बारिश के दौरान घरों में पानी घुस जाता है और सड़कों पर चलना नामुमकिन हो जाता है. नगर परिषद के गठन को आठ वर्ष हो चुके हैं, लेकिन वार्ड 21 के इन इलाकों में अब तक बुनियादी विकास नहीं हो पाया है. नगर परिषद द्वारा विकास योजनाएं जरूर बनती हैं, परंतु उनका क्रियान्वयन जमीन पर नजर नहीं आता. वहीं, लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है.
पूर्व वार्ड पार्षद ने नाला निर्माण का दिया आश्वासन
वार्ड के पूर्व पार्षद वेद प्रकाश ठाकुर ने बताया कि नाले के अभाव में ही इन इलाकों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो रही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही सड़क और नाले का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा, ताकि लोगों को इस स्थायी रूप से समस्या से राहत मिल सके. वहीं दूसरी ओर जहां एक ओर नगर परिषद विकास के दावे कर रही है, वहीं दूसरी ओर शहर की तस्वीर विकृत होती जा रही है. बुनियादी सुविधाओं के अभाव में लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. अब स्थानीय लोग प्रशासन से ठोस पहल की उम्मीद कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

