12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिंघाड़ी गांव में 125 वर्षों पुरानी परंपरा के साथ मनेगी काली पूजा

दीपावली की रात होगी प्रतिमा स्थापना, नाटक मंचन व संथाली नृत्य मुख्य आकर्षण

मेहरमा थाना क्षेत्र के सिंघाड़ी गांव में काली पूजा की ऐतिहासिक परंपरा इस वर्ष भी श्रद्धा, आस्था और भक्ति भाव के साथ धूमधाम से मनायी जाएगी. यह पूजा विगत 125 वर्षों से अधिक समय से चली आ रही है, जिसमें आसपास के दर्जनों गांवों से श्रद्धालु भाग लेते हैं. पूजा की तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. दीपावली की रात पंडित दिगंबर पांडेय के निर्देशन में आचार्य विजय प्रसाद तांती वैदिक विधि-विधान से प्रतिमा की स्थापना कराएंगे. काली पूजा समिति के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने जानकारी दिया कि 20 व 21 अक्टूबर को पारंपरिक रीति-रिवाज के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम और नाटक का मंचन होगा. वहीं 22 अक्टूबर को प्रतिमा विसर्जन के साथ पूजा संपन्न होगी. पूजा और मेला को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु समिति सक्रिय है और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है. खासकर संथाली नृत्य के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए विशेष तैयारी की जा रही है. मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. पूजा को सफल बनाने में भागवत ठाकुर, ओमप्रकाश शर्मा, अमित साह, पारसमणि कुशवाहा, छतीश मंडल, उदय मंडल, गोरेलाल तांती, टिंकू तांती, रजनीश कुमार, चंद्रशेखर कुशवाहा, विभूति भूषण कुशवाहा, शंकर साह और रमेश राज सहित कई लोग जुटे हुए हैं. श्रद्धालुओं में इस ऐतिहासिक काली पूजा को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel