18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जरूरतमंदों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना मुख्य उद्देश्य : पीडीजे

24 अगस्त को गोड्डा के सभी प्रखंडों में आयोजित होगा विधिक सेवा सशक्तिकरण शिविर

गोड्डा जिला विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) के तत्वावधान में 24 अगस्त को जिले के सभी प्रखंडों में विधिक सेवा सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसको सफल बनाने हेतु जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष रमेश कुमार की अध्यक्षता में पीडीजे कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक आहूत की गयी. बैठक में डीसी अंजली यादव, एसपी मुकेश कुमार, डीडीसी दीपक कुमार दुबे, अनुमंडल पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव सहित न्यायिक पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, विभिन्न विभागों के प्रतिनिधि, बैंक व बीमा कंपनियों के अधिकारी, अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे.

सशक्तिकरण शिविर का उद्देश्य, 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत

पीडीजे रमेश कुमार ने कहा कि शिविर के माध्यम से समाज के वंचित और जरूरतमंद लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाना प्राथमिक लक्ष्य है. विशेष रूप से जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों तक विधिक सहायता पहुंचाना आवश्यक है. बैठक में आगामी 13 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों पर भी चर्चा की गयी. इसमें बैंक, बिजली, पारिवारिक विवाद, सर्टिफिकेट केस, एमएसीटी, प्री-लिटिगेशन समेत सुलहनीय मामलों का अधिक से अधिक निष्पादन सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया. मट्रीमोनीय, एनआई एक्ट और एमएसीटी से संबंधित मामलों के निपटारे हेतु प्रस्तावित विशेष लोक अदालत की योजना पर भी बैठक में चर्चा हुई. सभी विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध और प्रभावी पहल के निर्देश दिये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel