पथरगामा प्रखंड के खैरबन्नी खेल मैदान पर आज मंगलवार से दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय प्रथम जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता एवं 64वीं सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता प्रारंभ किया जाएगा. उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए शिक्षा विभाग के प्रखंड बीपीओ मो कमालउद्दीन ने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर विद्यालयों को सूचित कर दिया गया है. बताया कि पहले दिन एक जुलाई को सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता पुरुष अंडर 15 एवं 17 वर्ग आयोजित किया जाएगा. वहीं दूसरे दिन 2 जुलाई को प्रथम जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिता एवं सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता महिला अंडर 17 वर्ग आयोजित किये जाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है