28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

नमाज अदा करने को लेकर एसडीपीओ ने ली ईदगाह की जानकारी

किसी प्रकार की समस्या होने पर पुलिस को दे सकते हैं जानकारी

Audio Book

ऑडियो सुनें

रामनवमी व ईद पर्व को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक महागामा एसडीपीओ चंद्रशेखर प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में बीडीओ विजय कुमार मंडल, इंस्पेक्टर सोनी प्रताप, थाना प्रभारी राजीव कुमार मौजूद थे. बैठक की कार्यवाही प्रारंभ होते ही एसडीपीओ श्री प्रसाद ने उपस्थित दोनों समुदाय के लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील करते हुए ईद की नमाज अदा करने को लेकर ईदगाह की जानकारी के साथ-साथ समय के बारे में पूछताछ की. उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर ज्यादा भीड़ होती है, अगर किसी प्रकार की कोई समस्या होने पर आप जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने रामनवमी के अखाड़े व जुलूस की जानकारी के साथ-साथ आवागमन के रूट की जानकारी ली. कहा कि जिन-जिन स्थानों पर अखाड़ा के साथ-साथ अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, इसकी संपूर्ण जानकारी दें. दो स्थानों पर चैती दुर्गा पूजा को लेकर भव्य मेले के आयोजन को लेकर कजरैल व रुंजी गांव की जानकारी ली. कहा शांतिपूर्ण तरीके से मेले का समापन करें. कोई ऐसी कार्यक्रम ना करें, जिससे की समाज में प्रभाव पड़े. पूर्व से लाइसेंस के आधार पर नियम परंपरा चलती आ रही है, उसी के तौर पर ही चलने की जरूरत है. किसी भी सूरत में सौहार्द बिगड़ने नहीं दिया जाएगा. चाहे कोई भी हो, उस परिस्थिति में कानूनी कार्यवाही के लिए तैयार रहें. कहा कि आप सभी को मालूम है कि डीजे पर पूरी तरह से पाबंदी है. किसी भी सूरत में डीजे नहीं बजेगी. इससे होने वाले अन्य कारणों की भी जानकारी दी. उन्होंने रामनवमी के साथ-साथ होने वाले कार्यक्रम के दौरान कहा कि पूरी लिस्ट थाना को उपलब्ध करायें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें. दोनों समुदाय के लोग आपसी भाईचारे के साथ मिलकर पर्व का समापन करें, तभी प्रेम का सच्चा संदेश दिया जा सकता है. बीडीओ श्री मंडल ने कहा कि जो पूर्व से क्षेत्र के लोगों ने आपसी सौहार्द के साथ पर्व का समापन किया है. ठीक उसी माहौल में सम्पन्न करें. सोशल मीडिया पर ध्यान नहीं दें. इस दौरान थाना प्रभारी राजीव कुमार, घनश्याम राय, अवधेश सिंह के साथ पूर्व मुखिया अशोक कुमार महतो, इंद्रजीत मंडल, मुनेश्वर प्रसाद मंडल, मोहम्मद मोहिद शेख मंसूर, रेखा देवी, हेमलता देवी, त्रिभुवन यादव सहित गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel