देशभर में लगातार हो रही साइबर ठगी, महिलाओं के साथ बढ़ते अपराध और हर दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए वरीय अधिकारियों के निर्देश पर मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर द्वारा क्षेत्र के एसआरटी कॉलेज धमड़ी और प्लस टू अपग्रेड हाई स्कूल, मेहरमा में छात्र-छात्राओं को जागरूक किया गया. इस मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि आज हर वर्ग के लोग साइबर ठगों का शिकार हो रहे हैं. मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल कर व्यक्तिगत जानकारी मांगी जाती है, जिसे देने से बैंक खातों से रुपये उड़ाए जा सकते हैं. उन्होंने छात्रों को किसी भी अनजान कॉल पर जानकारी साझा न करने की सलाह दी. महिला सुरक्षा पर उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर छेड़खानी की घटनाएं बढ़ रही हैं. ऐसी स्थिति में तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस की मदद ली जा सकती है. सड़क सुरक्षा पर उन्होंने जोर देते हुए कहा कि बिना हेलमेट या सीट बेल्ट के वाहन चलाना, ओवरलोड सवारी ढोना दुर्घटनाओं का कारण बनता है. उन्होंने छात्रों से अपील की कि यदि कोई व्यक्ति सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करता है तो उसे समझाएं ताकि समाज में बदलाव आ सके. थाना प्रभारी ने छात्रों से आह्वान किया कि वे इस जागरूकता को गांव-समाज तक पहुंचाएं, ताकि अधिक से अधिक लोग सजग बनें. इस अवसर पर प्राचार्य शंभु प्रसाद राम सहित कॉलेज व स्कूल के शिक्षक भी उपस्थित थे. उन्होंने भी छात्रों को सामाजिक स्तर पर जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

