24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहाड़खंड से बौरमा मुख्य मार्ग अधूरा, ग्रामीणों को हो रही परेशानी

आधा किलोमीटर सड़क निर्माण लंबित, बारिश में और बढ़ी समस्याएं

मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के पहाड़खंड से बौरमा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क का निर्माण कार्य दो-तीन वर्षों से जारी है. अधिकांश मार्ग का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, लेकिन पहाड़खंड गांव के समीप करीब आधा किलोमीटर सड़क अब भी अधूरी पड़ी है, ससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि अधूरी सड़क के किनारे जेसीबी से मिट्टी समतल कर दी गई है, लेकिन पक्की सड़क नहीं बनने के कारण बारिश के समय यह मिट्टी सड़क पर फैल जाती है. कीचड़ और फिसलन के कारण आवागमन जोखिमभरा हो गया है. अब तक कई लोग गिरकर घायल हो चुके हैं. सड़क के गड्ढों में पानी भर जाने से स्थिति और विकट हो गयी है. खासकर स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को आने-जाने में भारी दिक्कत हो रही है. ग्रामीण सुमित कुमार, सरोज कुमार, मुन्ना मंडल, विभाष कुमार और फंटूश कुमार सहित अन्य ने संबंधित विभाग से शीघ्र अधूरी सड़क का निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग की है. उनका कहना है कि यदि शीघ्र कदम नहीं उठाया गया तो वे आंदोलन के लिए विवश होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel