12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कपेटा गांव में सड़ा हुआ अनाज देख भड़के लाभुक, डीलर ने गोदाम प्रबंधक पर उठाये सवाल

दिपावली व छठ पर्व से पहले खाद्यान्न वितरण पर संकट, समय पर आपूर्ति नहीं हुई तो बढ़ेगी परेशानी

बसंतराय प्रखंड अंतर्गत डेरमा पंचायत के कपेटा गांव में चांद तारा समूह के डीलर द्वारा अक्टूबर माह का खाद्यान्न एफसीआई गोदाम से उठाकर लाया गया. वितरण के दौरान जब बोरियों को खोला गया, तो उनमें रखा अनाज पूरी तरह सड़ा हुआ निकला. डीलर के अनुसार लगभग आधा दर्जन बोरी में रखा चावल-गेहूं उपयोग योग्य नहीं है. वितरण के समय मौजूद लाभुकों ने डीलर पर खराब अनाज देने का आरोप लगाया, लेकिन जब डीलर ने वहीं पर दूसरी बोरी खोली, तो उसमें भी सड़ा हुआ अनाज पाया गया। इससे स्पष्ट हो गया कि अनाज गोदाम से ही खराब अवस्था में लाया गया है. डीलर ने गोदाम प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि समय रहते खराब अनाज बदला नहीं गया, तो दीपावली और छठ जैसे बड़े पर्वों के मद्देनज़र लाभुकों को भारी परेशानी होगी. सूत्रों के अनुसार, एफसीआई गोदाम में अभी भी कई बोरियों में सड़ा हुआ अनाज रखा हुआ है. इस संबंध में गोदाम प्रबंधक अजय कापरी ने बताया कि वरीय पदाधिकारी को सूचित कर दिया गया है और जल्द ही खराब अनाज को बदलकर डीलर को नया खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि समय पर वितरण संभव हो सके. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि खाद्यान्न वितरण की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाये ताकि गरीब लाभुकों को त्योहार के समय भोजन के लिए परेशानी न उठानी पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel