गोड्डा नगर परिषद गोड्डा के नवनियुक्त कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार अग्रवाल का मजदूर संगठन के नेताओं ने मंगलवार को पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया. झारखंड लोकल बॉडीज के अध्यक्ष सोमेश्वर मेहता, मुन्नी देवी, दीपक कुमार, सत्यनारायण मेहतर एवं जूली देवी ने श्री अग्रवाल का स्वागत करते हुए नगर परिषद के समग्र विकास में उनके सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की. नेताओं ने विश्वास जताया कि श्री अग्रवाल के नेतृत्व में नगर परिषद की कार्यप्रणाली और सेवा व्यवस्था में सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा. इस पर कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद अग्रवाल ने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि नगर के विकास और जनहित में हर संभव सहयोग किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

